बाबर आज़म को लेकर अमित मिश्रा ने किया ऐसा ट्वीट, तो तिलमिला उठे शाहिद अफरीदी

पाकिस्तान के वर्तमान में चल रहे टी 20 विश्व कप में सिर्फ दो अंक हैं, और उन्हें दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ सुपर 12 चरण में अपने आखिरी दो मैच खेलने हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Amit Mishra On Babar Azam
नई दिल्ली:

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म इन दिनों बेहद खराब फॉर्म से गुज़र रहे हैं. टी20 विश्व कप के अब तक के अपने तीन मैचों में उन्होंने 0,4 और 4 रन बनाए है. उनकी खराब फॉर्म के चलते पाकिस्तानी टीम की हालत इस वक्त खराब है और टीम टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर खड़ी है. इसी बीच रविवार को भारत के पूर्व स्पिन गेंदबाज़ अमित मिश्रा ने एक ट्वीट कर चर्चाओं के बाज़ार को गर्म कर दिया. अमित मिश्रा ने बाबर आज़म की खराब फॉर्म को लेकर लिखा कि This too shall Pass, Stay Strong @babarazam258

और ये ट्वीट हूबहू उस ट्वीट की कॉपी है जो कि बाबर आज़म ने विराट कोहली के लिए किया था, जब वे खराब फ़ॉर्म से गुज़र रहे थे. अब मिश्रा को इस ट्वीट पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. 

दरअसल जब पाकिस्तानी टीवी चैनल SAMAA TV के एक एंकर ने अफरीदी से मिश्रा के ट्वीट के बारे में पूछा, तो पूर्व कप्तान ने कहा: "आप जो नाम ले रहे हैं, अमित मिश्रा, क्या ये कभी भारत के लिए खेला है? वह स्पिनर था या बल्लेबाज?" जब एंकर ने उन्हें याद दिलाया कि वह दाएं हाथ के स्पिनर थे, जो आईपीएल में डेक्कन चार्जर्स के लिए भी खेले, तो अफरीदी ने कहा: "कोई बात नहीं. चलो आगे बढ़ते हैं."

Advertisement

बता दें कि पाकिस्तान के वर्तमान में चल रहे टी 20 विश्व कप में सिर्फ दो अंक हैं, और उन्हें दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ सुपर 12 चरण में अपने आखिरी दो मैच खेलने हैं. वहीं विराट कोहली ने टी20 विश्व कप में लगातार दो अर्धशतक बनाए हैं, जिनमें से एक भारत के टूर्नामेंट के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ मास्टरक्लास था.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Ganga Expressway: गंगा एक्सप्रेस-वे पर Rafale, Mirage और Jaguar का टचडाउन | Do Dooni Chaar