West Indies vs Bangladesh, 3rd ODI: वेस्टइंडीज की टीम ने इतिहास रच दिया है. बांग्लादेश के खिलाफ 12 दिसंबर को सेंट किट्स स्थित वार्नर पार्क में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में उन्होंने अपने वनडे क्रिकेट इतिहास का तीसरा सबसे सफल रन चेज किया है. सेंट किट्स में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेशी टीम 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 321 रन बनाने में कामयाब हुई थी. टीम के लिए चार बल्लेबाज अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे. सलामी बल्लेबाज सौम्या सरकार ने पारी का आगाज करते हुए 73 गेंद में छह चौके और चार छक्के की मदद से 73 रन का योगदान दिया. उनके अलावा चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कैप्टन मेहदी हसन मेराज 73 गेंद में 77, छठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए महमूदुल्लाह 63 गेंद में नाबाद 84 और सातवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए जाकेर अली ने 57 गेंद में नाबाद 62 रनों का योगदान दिया.
बांग्लादेश की तरफ से मिले 322 रनों के लक्ष्य को वेस्टइंडीज की टीम ने 45.5 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया. टीम के लिए अपना पहला वनडे मुकाबला खेल रहे अमीर जांगू ने शतक जड़ा. टीम के लिए उन्होंने छठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 83 गेंदों का सामना किया. इस बीच 125.30 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 104 रनों की शतकीय पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से छह चौके और चार बेहतरीन छक्के निकले. उनके अलावा तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए केसी कार्टी ने 88 गेंद में 95 और आठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए गुडाकेश मोती ने 31 गेंद में नाबाद 44 रनों का योगदान दिया.
गेंदबाजी में इन धुरंधरों ने बरपाया कहर
गेंदबाजी में वेस्टइंडीज की तरफ से अल्जारी जोसेफ सर्वाधिक दो विकेट चटकाने में कामयाब रहे. उनके अलावा गुडाकेश मोती और शेरफेन रदरफोर्ड ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की.
वहीं बांग्लादेश की तरफ से रिशद हुसैन ने सर्वाधिक दो विकेट चटकाए. हुसैन के अलावा हसन महमूद, नसुम अहमद और तस्कीन अहमद ने क्रमशः एक-एक विकेट चटकाए.
यह भी पढ़ें- 'शरीफ इंसान...', केएल राहुल के बारे में क्या सोचते हैं संजीव गोयनका? सारे सवालों का दिया जवाब, VIDEO