'आप उसका चयन कैसे कर सकते हैं...", 2019 वर्ल्ड कप में विजय शंकर के चुने जाने को लेकर अंबाती रायडू का चौंकाने वाला खुलासा

Ambati Rayudu: साल 2019 के वर्ल्ड कप में जब टीम का ऐलान हुआ तो अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) को टीम में शामिल नहीं किया गया था. उनकी जगह ऑलराउंडर विजय शंकर को शामिल कर लिया गया था

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
रायडू ने अपने बयान से मचाया तहलका

Ambati Rayudu: साल 2019 के वर्ल्ड कप में जब टीम का ऐलान हुआ तो अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) को टीम में शामिल नहीं किया गया था. उनकी जगह ऑलराउंडर विजय शंकर को शामिल कर लिया गया था. जिसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया था. हुआ ये था कि रायडू को उम्मीद थी कि उन्हें वर्ल्ड कप की टीम में मौका मिलेगा. लेकिन टीम के चयनकर्ता ने रायडू को टीम में शामिल न करने और शंकर (Vijay Shankar) को टीम में लिए जाने पर कहा था कि विजय टीम को 3D ऑप्शन (बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग) देतें हैं, जिसके कारण ही उन्हें शामिल किया गया है. जब यह बात रायडू को पता चली तो उन्होंने ट्वीट कर चयनकर्ता पर तंज कसा था. अंबाती रायडू ने अपने ट्वीट में लिखा था कि, 'मैंने 3D चश्मे का पेयर ऑर्डर किया है वर्ल्ड कप देखने के लिए." रायडू के इस रिएक्शन ने सनसनी मचा दी थी. अब एक बार फिर रायडू ने उस घटना का जिक्र किया है.  अंबाती रायडू  ने TV9 तेलुगु को इंटरव्यू दिया और अपनी दिल की बात कही है. 

'WTC एक ICC इवेंट है और भारत vs पाकिस्तान के मैच नहीं.." भड़के आकाश चोपड़ा, ICC को दी नसीहत

रायडू ने कहा कि, यदि आप उस समय रहाणे या फिर उनके जैसे खिलाड़ी का चुनाव करते जो अनुभवी और आपसे ज्यादा सीनियर हो तो ये बात समझ में आती,  हर कोई चाहता है कि भारत जीते.. उन्होंने मुझे टीम में क्यों नहीं चुना , ये वही जानते हैं. लेकिन जब आप मेरी जगह किसी दूसरे ऐसे खिलाड़ी को खिलाते हैं जो मेरे से कम अनुभव रखता हो, तभी मुझे गुस्सा आ आया. यह विजय शंकर के बारे में नहीं था.. वह क्या कर सकता था? वह अपना क्रिकेट खेल रहा था, मैं इसके पीछे की सोच से गुस्सा था.  मैं समझ नहीं पा रहा था कि वे विश्व कप खेल रहे हैं या सामान्य लीग मैच.."

रायडू ने आगे कहा कि, "टीम का चयन किसी एक खिलाड़ी के लिए नहीं होता है. कुछ खिलाड़ी टीम में होते हैं जो टीम मैनेजमेंट के लोग होते हैं. जैसे हैदराबाद में एक सज्जन हुआ करते थे.. हो सकता है कि वे मुझे पसंद नहीं करते हों या अतीत की कुछ घटनाओं के कारण वे मुझे अलग तरह से देखने लगे हों.. तो मेरा करियर इस तरह के लोगों के कारण जल्द खत्म हुआ."

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* WTC 2023-25: भारतीय टीम के शेड्यूल का हुआ ऐलान, इन टीमों से होगा मुकाबला, जानिए पूरी डिटेल्स
* VIDEO: ऋषभ पंत ने कुछ इस अंदाज में दिया अपना फिटनेस अपडेट, फैंस ने ऐसे किया खुशियों का इज़हार

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ceasefire, Trump का दावा, परमाणु धमकी... संसदीय समिति ने पूछे सवाल, जानें विक्रम मिसरी के जवाब
Topics mentioned in this article