Ambati Rayudu Best CSK XI For IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आगाज 22 मार्च से हो रहा है. आईपीएल के 18वें सीजन में जब चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मैदान में उतरेगी. उसकी कोशिश रहेगी कि वह छठवीं बार खिताब को अपने नाम करे. आगामी सीजन के लिए सीएसके की टीम में कुछ अहम बदलाव भी हुए हैं. फ्रेंचाइजी ने कई खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है. इन्हीं खिलाड़ियों में एक नाम अफगान स्पिनर नूर अहमद का भी है. फ्रेंचाइजी ने 20 वर्षीय होनहार क्रिकेटर को 10 करोड़ रुपये की भारी भरकम धनराशि में अपने साथ जोड़ा है.
हालांकि, इसके बावजूद सीएसके की तरफ से तीन खिताबी जीत में शामिल हो चुके अंबाती रायडू ने उन्हें अपनी टीम में शामिल नहीं किया है. आईपीएल 2025 के आगाज से कुछ दिन पूर्व रायडू ने सीएसके लिए अपनी परफेक्ट प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है. जिसमें उन्होंने नूर अहमद को अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया है, जो बेहद ही चौंकाना वाला है.
सलामी जोड़ी
स्टार स्पोर्ट्स के साथ हुई बातचीत के दौरान रायडू ने अपनी सलामी जोड़ी के रूप में ऋतुराज गायकवाड़ के साथ डेव्हन कॉनवे का चुनाव किया. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में काफी अच्छे टच में नजर आए रचिन रवींद्र को उन्होंने तीसरे स्थान पर रखा है.
चौथे स्थान के लिए उन्होंने तीन खिलाड़ियों का नाम सुझाया है. जिसमें राहुल त्रिपाठी के अलावा दीपक हुड्डा और विजय शंकर का नाम शामिल है. जिसमें फ्रेंचाइजी किसी एक के साथ आगे बढ़ सकती है.
सैम कुर्रन को मिला मौका
रायडू ने तीसरे विदेशी खिलाड़ी के रूप में इंग्लिश ऑलराउंडर सैम कुर्रन का चुनाव किया है. हालांकि, बल्लेबाजी क्रम में उन्होंने निचले क्रम आठवें स्थान पर रखा है.
रायडू के इस चुनाव के साथ साफ हो जाता है कि वह पांचवें, छठवें और सातवें क्रम पर शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा और एमएस धोनी को बल्लेबाजी करते हुए देखना चाहते हैं.
गेंदबाजी विभाग में रायडू ने जडेजा के स्पिन जोड़ीदार के रूप में रविचंद्रन अश्विन का चुनाव किया है. चेन्नई के चेपक स्टेडियम में स्पिन के अनुकूल ट्रैक होने की उम्मीद के बावजूद रायडू ने केवल दो फ्रंटलाइन स्पिनरों को चुना है.
मुख्य तेज गेंदबाज के रूप में रायडू ने दो गेंदबाजों को अपनी टीम में रखा है. ये गेंदबाज मथिषा पथिराना के अलावा 24 वर्षीय तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज हैं. सीएसके की टीम में खलील अहमद भी शामिल हैं. ऐसे में खलील की जगह अंशुल का चुनाव करना बेहद ही चौंकाने वाला है.
आईपीएल 2025 के लिए अंबाती रायडू की तरफ से चुनी गई सीएसके की परफेक्ट प्लेइंग XI:
ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी/दीपक हुडा/विजय शंकर, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, सैम कुर्रन, रविचंद्रन अश्विन, अंशुल कंबोज और मथीशा पथिराना.