IND vs ENG: 'आज वह जो भी है, मैंने ही सचिन को बनाया...' पूर्व इंग्लैंड दिग्गज के बयान ने मचाई सनसनी

Allan Lamb big Statement on Sachin Tendulkar: एलन लैम्ब ने सचिन तेंदुलकर को लेकर एक खास बयान दिया है जिसने फैन्स के बीच सुर्खियां बटोर ली है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Allan Lamb on Sachin Tendulkar
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • एलन लैम्ब ने सचिन तेंदुलकर के करियर की शुरुआत का एक कैच टपकाने का जिक्र किया
  • लैम्ब का मानना है कि कैच छूटने से तेंदुलकर को शतक बनाने का मौका मिला था.
  • सचिन तेंदुलकर को लैम्ब ने भारत का सबसे महान क्रिकेटर बताया है.
  • वह सचिन को सुनील गावस्कर से भी आगे मानते हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Allan Lamb on Sachin Tendulkar : इंग्लैंड के अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज एलन लैम्ब ने सचिन तेंदुलकर को लेकर एक खास बयान दिया है. एलन लैम्ब ने उस पल को याद किया है जब उन्होंने तेंदुलकर के करियर के शुरुआत में उनका एक कैच टपका दिया था. जिसके फायदा उठाकर उन्होंने शतक जमाया था. उसके बाद से उसने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा, एलन लैम्ब का मानना है कि उस एक कैच के छूटने से सचिन को फायदा मिला और वह आज दुनिया का सबसे महान बल्लेबाज बन गया. लैम्ब ने PTI के साथ इंटरव्यू में बात करते हुए उस मौके को लेकर बात की और कहा, "मैं उनके खिलाफ तब खेला था जब वह 18 साल के थे. मैंने स्लिप में उनका कैच टपका दिया था और उन्होंने इसका फायदा उठाकर शतक ठोक दिया था. इसलिए मैं उनसे हमेशा कहता रहता हूं कि मैंने उनकी मदद की."

तेंदुलकर को बताया ऑल टाइम महान भारतीय खिलाड़ी

एलन लैम्ब ने सचिन तेंदुलकर को भारत का सबसे महान क्रिकेटर करार दिया है. उन्होंने कहा, "कोहली शानदार खिलाड़ी हैं, उनके पास सभी तरह के शॉट हैं, वे तेज़ी से रन बना सकते हैं. लेकिन अगर आप उन खिलाड़ियों की बात करें जिनके खिलाफ मैं खेला हूं तो मैं सचिन तेंदुलकर का नाम लूंगा. मैं उन्हें सुनील गावस्कर से भी आगे रखूंगा."

कपिल देव को लेकर क्या बोले  एलन लैम्ब  (Allan Lamb on Kapil dev)

एलन लैम्ब  ने भारत के महान ऑलराउंडर कपिल देव को लेकर भी बयान दिया है और उन्होंने कहा, "मुझे कपिल देव का खेलने का तरीका बहुत पसंद था. हम नॉर्थम्पटन में साथ-साथ खेले हैं.  मुझे याद है कि वह मेरे पास आए और मैंने कहा, ‘कपी, मैं बहुत खुश हूं कि तुम यहां आए हो. हमें अपनी गेंदबाजी को मजबूत करने की जरूरत है.' उन्होंने कहा, ‘नहीं, मैं अपनी गेंदबाजी को नहीं अपनी बल्लेबाजी को बेहतर बनाने आया हूं. मैं यहां एक बल्लेबाज के तौर पर आया हूं, जिसका मैंने हमेशा आनंद लिया है.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump Threatens Elon Musk | Israel Gaza War | Top Headlines of the day