आईपीएल के 15वें सीजन के लिए मंच तैयार, खिलाड़ियों के पास मौका, पिच क्यूरेटरों के लिए चुनौती

लीग चरण के मैच मुंबई और पुणे के तीन स्थानों पर आयोजित किये जाएंगे ताकि हवाई यात्रा करने की जरूरत नहीं पड़े.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
आईपीएल का पहला मैच कोलकाता और चेन्नई के बीच खेला जाएगा
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • आईपीएल की शुरुआत 26 मार्च से
  • मुंबई और पुणे में खेले जाएंगे ज्यादातर मैच
  • लीग मैचों के शेड्यूल की हुई घोषणा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट को मोटे दाम और नयी पहचान दिलाने वाला इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 10 टीम के साथ स्वदेश में अपना रंग बिखेरने के लिये तैयार है जिसका पहला मैच शनिवार को यहां मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पिछले साल के उप विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा. यह 2011 के बाद यह पहला अवसर होगा जबकि विश्व क्रिकेट में सबसे प्रतिष्ठित टी20 ट्रॉफी के लिए 10 टीम आपस में भिड़ेंगी. इस बार लखनऊ सुपरजायंट्स और गुजरात टाइटन्स के रूप में दो नयी टीम आईपीएल में पदार्पण करेंगी. 

देश में कोविड-19 की स्थिति नियंत्रण में होने के बाद क्रिकेट प्रेमियों को 2019 के बाद पहली बार स्टेडियम में जाकर मैचों का आनंद उठाने का मौका मिलेगा. आईपीएल के सभी मैच भारत में खेले जाएंगे और स्टेडियम की क्षमता के 25 प्रतिशत दर्शक इसे स्टेडियम में जाकर देख पाएंगे. दो नयी टीम के जुड़ने से कुल मैचों की संख्या 60 से बढ़कर 74 हो गयी है जिससे यह टूर्नामेंट दो महीने से भी अधिक समय तक चलेगा. सभी टीम हालांकि लीग चरण में 14 मैच ही खेलेंगी.

यह भी पढ़ें- TWEET करना पड़ा delete, RR की सोशल मीडिया टीम ने बनाया था संजू सैमसन का मजाक, लिया गया एक्शन

Advertisement

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) को 2021 में कड़ा सबक मिला था जब उसे महामारी फैलने के कारण बीच में टूर्नामेंट स्थगित करना पड़ा और बाद में उसे यूएई में पूरा करना पड़ा था. इसको ध्यान में रखते हुए इस समय लीग चरण के मैच मुंबई और पुणे के तीन स्थानों पर आयोजित किये जाएंगे ताकि हवाई यात्रा करने की जरूरत नहीं पड़े.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Bihar में युवा आयोग के गठन का फैसला, देखिए बिहार के लोगों ने क्या कहा?