'दिग्गजों पर सभी हितधारक...'इस वजह से बीसीसीआई को हो रही पुरुष सालाना कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा में देरी

BCCI Annual Contract: बोर्ड ने सोमवार को महिलाओं के कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया, लेकिन पुरुष टीम इंडिया के मामले में लगातार देरी हो रही है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
BCCI का लोगो
नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने साल 2024-25 के लिए अभी तक  पुरुष खिलाड़ियों के लिए केंद्रीय अनुबंध अभी तक जारी नहीं किया है. वजह यह है कि रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा जैसे दिग्गजों के टी20 से संन्यास लेने के बाद "ए प्लस" श्रेणी में कुछ फेरबदल की अटकलें लगाई जा रही हैं. बोर्ड ने सोमवार को तीन श्रेणियों में 16 नामों वाली महिलाओं की केंद्रीय अनुबंध सूची जारी की गई, जबकि पुरुषों की सूची अगले कुछ दिनों में आने की उम्मीद है. पुरुषों की सूची में पिछली बार 30 नाम थे. 'ए प्लस' श्रेणी में रिटेनरशिप फीस सात करोड़ रुपये है, जबकि 'ए' श्रेणी में यह पांच करोड़ रुपये है.  ग्रेड 'बी' और 'सी' में शामिल खिलाड़ियों को क्रमशः तीन करोड़ और एक करोड़ रुपये का भुगतान किया जाता है. 

दिग्गजों के नाम पर हितधारक एकमत नहीं

केंद्रीय अनुबंध राष्ट्रीय चयन समिति द्वारा मुख्य कोच और सचिव (देवजीत सैकिया) के परामर्श से तैयार किए जाते हैं. इसे अनुमोदन के लिए शीर्ष परिषद के सामने रखा जाता है. यह पता चला है कि 'ए प्लस' श्रेणी में सभी वरिष्ठ खिलाड़ियों को बनाए रखने के मुद्दे पर सभी हितधारक एकमत नहीं हैं. इस श्रेणी में ऐसे खिलाड़ी होते है जिनकी जगह तीनों प्रारूपों के टीम में लगभग पक्की होती है. कोहली, रोहित और जडेजा टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले चुके हैं. ये तीनों अब दो प्रारूप के खिलाड़ी बन गए हैं. केवल बुमराह ही तीनों प्रारूप की टीम में स्वत: जगह बनाने के दावेदार है. BCCI का एक प्रभावशाली वर्ग हालांकि चाहता है कि 'ए प्लस' श्रेणी में यथास्थिति बरकरार रखी जाए. 'ए' श्रेणी में रविचंद्रन अश्विन नहीं होंगे क्योंकि उन्होंने पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. 

अक्षर और अय्यर को मिलेगी तरक्की!

इस बात की प्रबल संभावना है कि हाल ही में इंग्लैंड टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए उप-कप्तान बनाए गए अक्षर पटेल को 'बी' से ए श्रेणी में पदोन्नत किया जा सकता है. अक्षर वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय टीमों के नियमित सदस्य है और उन्होंने भारत के लिए अब तक 14 टेस्ट भी खेले हैं. पिछले सत्र में टीम से बाहर किए गए श्रेयस अय्यर का इस श्रेणी में वापसी करना तय है. उन्होंने इस सत्र में 11 वनडे मैच खेले हैं. 

यह है कॉन्ट्रैक्ट में जगह पाने का आधार

किसी भी खिलाड़ी को केंद्रीय अनुबंध सूची में शामिल होने के लिए उसे कैलेंडर वर्ष के दौरान तीन टेस्ट या आठ वनडे या 10 टी20 मैच खेलने की आवश्यकता होती है. यह देखना भी दिलचस्प होगा कि युवा यशस्वी जायसवाल को उनकी श्रेणी से पदोन्नत किया जाता है या नहीं. वे सभी प्रारूपों में खेलने की क्षमता रखते हैं. 

ये खिलाड़ी हैं जगह पाने के दावेदार

नयी सूची में बंगाल के युवा तेज गेंदबाज आकाश दीप (सात टेस्ट), सरफराज खान (तीन टेस्ट) और हरफनमौला नीतीश कुमार रेड्डी (पांच टेस्ट और चार टी20 अंतरराष्ट्रीय) को जगह मिलनी लगभग तय है. शारदूल ठाकुर और ऋतुराज गायकवाड़ पिछले साल की सूची का हिस्सा थे, लेकिन वे इस सूची में जगह बनाने के लिए ज़रूरी मानदंडों को पूरा नहीं कर रहे हैं. उनकी भागीदारी हालांकि चयन समिति का मुख्य कोच और सचिव के परामर्श से तय होगी.

Featured Video Of The Day
Leopard Vs Stray Dog: जब आवारा कुत्ते ने मारते-मारते तेंदुए का बना दिया बंदर! | Nashik Viral Video