'एक ही दिल है एलेक्स भाई, कितनी बार जीतोगे', विकेटकीपिंग से दूर फर्स्ट स्लीप में जाकर कैरी ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच

Alex Carey Took A Surprising Catch: गाबा में एलेक्स कैरी ने मोहम्मद सिराज का एक हैरतअंगेज कैच पकड़ते हुए सबको हैरान कर दिया है. जिसकी हर कोई सराहना कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एलेक्स कैरी ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच

Alex Carey Took A Surprising Catch: गाबा में ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर खिलाड़ी एलेक्स कैरी ने विकेट के पीछे मोहम्मद सिराज का जिस तरह से कैच पकड़ा है. उसे देख हर कोई उनकी सराहना कर रहा है. मैच के दौरान यह खूबसूरत नजारा भारतीय बल्लेबाजी के दौरान 63वें ओवर में देखने को मिला. विपक्षी टीम की तरफ से यह ओवर तेज तर्रार गेंदबाज मिचेल स्टार्क डाल रहे थे. स्टार्क की आखिरी गेंद पर सिराज चकमा खा बैठे. नतीजा ये रहा कि गेंद उनके बल्ले का किनारा लेते हुए विकेट के पीछे चली गई. यहां फर्स्ट स्लीप में छलांग लगाते हुए उन्होंने कैच पकड़कर सबको हैरान कर दिया.

फील्डिंग से पहले बल्लेबाजी में भी जमकर चला था कैरी का बल्ला 

फील्डिंग से पहले बल्लेबाजी के दौरान भी एलेक्स कैरी एक अलग ही अंदाज में नजर आए थे. उनकी उम्दा बल्लेबाजी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि टीम के लिए उन्होंने सातवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 88 गेंद में 79.55 की स्ट्राइक रेट से 70 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से सात चौके और दो खूबसूरत छक्के देखने को मिले थे. नतीजन मेजबान टीम 450 के करीब पहुंचने में कामयाब हो पाई थी. 

बल्लेबाजी में कुछ खास कारनामा नहीं कर पाए मोहम्मद सिराज 

वहीं बात करें मोहम्मद सिराज के बारे में तो वह बल्लेबाजी के दौरान टीम के लिए कुछ खास योगदान नहीं दे पाए. टीम के लिए उन्होंने नौवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 11 गेंदों का सामना किया. इस बीच 9.09 की स्ट्राइक रेट से केवल एक रन बना पाए. टीम के लिए वह 63वें ओवर में आठवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए. 

यह भी पढ़ें- 'रोहित और गंभीर का रिश्ता...', कप्तान और कोच के बीच नहीं बन रही है बात, पूर्व क्रिकेटर ने किया खुलासा

Featured Video Of The Day
Weather Update: Punjab में बाढ़ का सितम! पठानकोट में घरों में घुसा पानी, 30 अगस्त तक स्कूल बंद
Topics mentioned in this article