VIDEO: एलेक्स कैरी के बेईमानी से ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट में मिली जीत? कुसल मेंडिस के विकेट पर मचा बवाल

Kusal Mendis, Sri Lanka vs Australia, 1st Test: ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर खिलाड़ी एलेक्स कैरी ने गाले टेस्ट की दूसरी पारी में जिस तरह से कुसल मेंडिस को पवेलियन का रास्ता दिखाया. उसपर विवाद खड़ा हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
स्टंपिंग करते हुए एलेक्स कैरी

Kusal Mendis, Sri Lanka vs Australia, 1st Test: ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच जारी दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 29 जनवरी से एक फरवरी के बीच गाले में खेला गया. जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन के बदौलत पारी और 242 रन के बड़े अंतर से जीत हासिल करने में कामयाब रही. मैच के दौरान श्रीलंकाई विकेटकीपर खिलाड़ी कुसल मेंडिस दूसरी पारी में जिस तरह से आउट हुए उसपर विवाद खड़ा हो गया है. 

दरअसल, सोशल मीडिया पर उनके आउट होने का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि विपक्षी टीम के विकेटकीपर खिलाड़ी एलेक्स कैरी ने जिस गेंद पर उन्हें स्टंपिंग किया. वह गेंद को सही तरीके से पकड़ नहीं पाए थे. उन्होंने जब स्टंप की गिल्लियां बिखेरी तब गेंद उनके सिने के पास थी. मगर कोई पुख्ता सबूत नहीं मिल पाने की वजह से परिणाम ऑस्ट्रेलियाई खेमे में रहा. 

दोनों पारियों में कुछ खास जलवा नहीं दिखा पाए कुसल मेंडिस

बात करें पहले टेस्ट मुकाबले में कुसल मेंडिस के प्रदर्शन के बारे में तो उनसे टीम को काफी उम्मीदें थी. मगर वह इन उम्मीदों पर कुछ खास खरे नहीं उतर पाए. टीम के लिए पहली पारी में उन्होंने सातवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 40 गेंदों का सामना किया. इस बीच 52.50 की स्ट्राइक रेट से 21 रन बनाकर आउट हुए. 

अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए मेंडिस

वहीं दूसरी पारी में मिली अच्छी शुरुआत को वह बड़ी पारी में नहीं बदल पाए. सातवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने कुल 47 गेंदों का सामना किया. इस बीच 72.34 की स्ट्राइक रेट से 34 रन बनाकर पवेलियन लौटे. 

कुसल मेंडिस को पहली पारी में मैथ्यू कुह्नमैन ने टोड मर्फी के हाथों कैच आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया था, जबकि दूसरी पारी में वह नाथन लियोन की गेंद पर एलेक्स कैरी के हाथों स्टंपिंग हुए. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'यह एक बराबर...', जोस बटलर को नहीं रास आया शिवम की जगह हर्षित राणा का मैदान में उतरना, जाने नियम पर क्या कहा

Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: Uttar Pradesh के पूर्व CM और सांसद Dinesh Sharma ने गिनाएं बजट के फायदे
Topics mentioned in this article