एलेक्स कैरी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के इतिहास में हो गए अमर, गिलक्रिस्ट के बाद यह कारनामा करने वाले बने दूसरे खिलाड़ी

Alex Carey Becomes 2nd Australian Wicketkeeper To Hit Test Hundred In Asia: गाले टेस्ट में एलेक्स कैरी ने शतक जमाते हुए एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है. वह ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एशियाई जमीं पर शतक बनाने वाले दूसरे विकेटकीपर खिलाड़ी बन गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Alex Carey

Alex Carey Becomes 2nd Australian Wicketkeeper To Hit Test Hundred In Asia: मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया की टीम श्रीलंका के दौरे पर है. जहां दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार (छह फरवरी 2025) से गाले में जारी है. यहां ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर खिलाड़ी एलेक्स कैरी ने शतक जमाते हुए एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है. वह ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एशियाई जमीं पर शतक बनाने वाले दूसरे विकेटकीपर खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले यह उपलब्धि केवल पूर्व विकेटकीपर खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट के नाम दर्ज थी. जिन्होंने एशियाई जमीं पर ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बतौर विकेटकीपर शिरकत करते हुए चार शतक लगाए थे. 

एलेक्स कैरी ने पूरा किया टेस्ट करियर का दूसरा शतक 

गाले में आज उम्दा बल्लेबाजी करते हुए एलेक्स कैरी अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक पूरा करने में कामयाब रहे. मैच के दौरान पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए आए कैरी ने कुल 156 गेंदों का सामना किया. इस बीच 89.10 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 139 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से 13 चौके और दो बेहतरीन छक्के निकले.

Advertisement

एलेक्स कैरी का टेस्ट करियर 

बात करें एलेक्स कैरी के टेस्ट करियर के बारे में तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए अबतक कुल 39* मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 57 पारियों में 35.51 की औसत से 1740 रन निकले हैं. कैरी के नाम टेस्ट क्रिकेट में दो शतक और नौ अर्धशतक दर्ज है. गाले टेस्ट में आज खेली गई 139 रनों की शतकीय पारी उनकी अबतक की व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ पारी है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- शोएब अख्तर ने भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले को लेकर की भविष्यवाणी, बताया किसे मिलेगी जीत

Featured Video Of The Day
Corona Update: COVID 19 फिर से पैर पसार रहा है क्या इससे घबराने की जरूरत है? | Muqabla
Topics mentioned in this article