Alastair Cook on favorite current Batsman: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सर एलिस्टेयर कुक (Alastair Cook on Virat Kohli vs Joe Root) ने वर्तमान क्रिकेट से अपने फेवरेट बल्लेबाज का नाम बताया है जिसे वो दुनिया का सबसे तगड़ा बैटर मानते हैं. एलिस्टेयर कुक ने विराट कोहली औऱ रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाज को अपना फेवरट नहीं बताया है. पूर्व इंग्लिश कप्तान ने फेवरेट बल्लेबाज के तौर पर जो रूट का चुना है. बता दें कि इस समय जो रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. रूट लगातार अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और अपने समकालीन सभी बैटरों से आगे निकल गए हैं. रूट के बारे में ये भी कहा जा रहा है कि आने वाले समय में यह दिग्गज बल्लेबाज सचिन के द्वारा बनाए गए टेस्ट में सबसे ज्यादा रनों के रिकॉर्ड को भी तोड़ देगा.
इसके साथ-साथ एलिस्टेयर कुक ने बेस्ट गेंदबाज के तौर पर जसप्रीत बुमराह को नहीं बल्कि जेम्स एंडरसन को चुना है. वहीं, बेस्ट फील्डर के तौर पर सर एलिस्टेयर कुक की पसंद जोंटी रोड्स नहीं बल्कि एबी डिविलियर्स बने हैं. कुक ने इसके अलावा स्ट्रांग मेंटल हेल्थ वाले क्रिकेटर के तौर पर स्टीव वॉ को चुना है.
कुक ने जो रूट को अपना फेवरेट बल्लेबाज माना है. ऐसा इसिलए क्यों कि वर्तमान क्रिकेट में रूट लगातार रन बना रहे हैं. खासकर टेस्ट क्रिकेट में उनके रिकॉर्ड आसमान छू रहे हैं. रूट ने अबतक 149 टेस्ट मैच खेल लिए और 12754 रन बनाने में सफलता हासिल कर ली है. रूट ने 35 शतक और 64 अर्धशतक अबतक टेस्ट में लगा चुके हैं. रूट खासकर फैब 4 में सबसे ज्चादा रन और शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. वनडे में रूट ने अबतक 6522 रन बना लिए हैं. रूट ने ODI में 16 शतक लगाए हैं.