'हर बार जब मैं गेंद लेता था...', 'बिहार के लाल' आकाश दीप ने मैच जिताऊ प्रदर्शन को कैंसर से जूझ रही बहन को समर्पित किया

Akash Deep dedicates Edgbaston win to sister: आकाश दीप ने दूसरे टेस्ट में अपने शानदार प्रदर्शन किया था. आकाश ने पूरे मैच में 10 विकेट लिए. मैच के बाद आकाश दीप ने अपनी बहन को लेकर बात की जिसने फैन्स का दिल जीत लिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Akash Deep का बड़ा खुलासा
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • आकाश दीप ने अपने प्रदर्शन को कैंसर से पीड़ित बहन को समर्पित किया है
  • उनकी बहन को दो महीने पहले कैंसर का पता चला था
  • उन्होंने कहा, "हर बार गेंद लेते वक्त उसकी याद आती है"
  • एजबेस्टन में 10 विकेट लेकर उन्होंने इतिहास रच दिया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Akash Deep: भावुक आकाश दीप ने दूसरे टेस्ट में अपने शानदार प्रदर्शन को अपनी कैंसर से पीड़ित बहन को समर्पित करते हुए कहा, ‘हर बार जब गेंद अपने हाथ में लेता था तो उसके विचार मेरे दिमाग में आते. ' आकाशदीप ने कहा, ‘‘मैंने इस बारे में किसी से बात नहीं की है, लेकिन दो महीने पहले मेरी बहन को कैंसर का पता चला था.वह मेरे प्रदर्शन से बहुत खुश होगी और उसके चेहरे पर मुस्कान आएगी. '' (Akash Deep's sister suffering from cancer)

उन्होंने जियो हॉटस्टार पर चेतेश्वर पुजारा से बात करते हुए अपनी भावनाओं को नियंत्रित करते हुए कहा, ‘‘हर बार जब मैं गेंद लेता तो उसके विचार और तस्वीर मेरे दिमाग में आ जाती. यह प्रदर्शन उसे समर्पित है, मैं उसे बताना चाहता हूं, ‘बहन, हम सब तुम्हारे साथ हैं.'' मैच के बारे में बात करते हुए वह खुश थे कि उन्होंने जो योजना बनाईं, वे कारगर रहीं. ''

वह लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेलने के बारे में नहीं सोचना चाहते जहां अगला टेस्ट 10 से 14 जुलाई तक खेला जाएगा क्योंकि वह अभी अपने मैच जीतने वाले प्रदर्शन का आनंद लेना चाहते है.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने लॉर्ड्स के लिए अपनी रणनीति के बारे में नहीं सोचा है. लेकिन यह यहां की रणनीति से बहुत अलग नहीं होगी. कुछ दिन ऐसे होंगे जब यह कारगर होगी और कुछ दिन ऐसे भी होंगे जब यह कारगर नहीं होगी. हमारा काम इस पर टिके रहना और अपनी प्रक्रिया पर भरोसा करना है. ''

Advertisement

फरवरी 2024 में पदार्पण करने वाले आकाश ने पिछले साल सात टेस्ट मैच खेले.  ब्रिसबेन और मेलबर्न में उनका प्रदर्शन - विदेश में टेस्ट क्रिकेट का उनका पहला अनुभव  था जो योजना के अनुसार नहीं रहा. अच्छी गेंदबाजी करने के बावजूद आकाश बर्मिंघम की तरह विकेट नहीं ले पाए थे. लेकिन उन्होंने खुद पर विश्वास दिखाया और आखिरकार गंभीर और गिल के फैसले को एजबेस्टन में सही ठहराया. आकाश दीप ने एजबेस्टन में 10 विकेट लेकर इतिहास रच दिया. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Smriti Irani EXCLUSIVE: 'फुल टाइम नेता हूं, पार्ट टाइम एक्टर' स्मृति ईरानी ने NDTV से कही दिल की बात
Topics mentioned in this article