पीली जर्सी में रन मशीन बने रहाणे, लगाया ऐसा रिवर्स स्कूप शॉट, देखकर इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज का माथा ठनका

Ajinkya Rahane Reverse Scoop: केकेआर (KKR) के खिलाफ मैच में रहाणे ने एक ऐसी पारी खेली जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. एक समय रहाणे को टेस्ट क्रिकेट का बल्लेबाज माना जाता था. लेकिन आईपीएल 2023 में रहाणे अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
रहाणे ने विश्व क्रिकेट को चौंकाया

Ajinkya Rahane Reverse Scoop: केकेआर (KKR) के खिलाफ मैच में रहाणे ने एक ऐसी पारी खेली जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. एक समय रहाणे को टेस्ट क्रिकेट का बल्लेबाज माना जाता था. लेकिन आईपीएल 2023 में रहाणे अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं. सीएसके की पीली जर्सी पहनकर रहाणे तूफानी बल्लेबाज बन गए हैं और गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर रहे हैं. अब  केकेआर के खिलाफ मैच में रहाणे ने 29 गेंद पर 71 रन की नाबाद पारी खेली जिसमें उनके नाम 5 छक्के और 6 चौके शामिल रहे. अपनी पारी के दौरान रहाणे ने आधुनिक शॉट भी लगाए जिसने महफिल लूट ली. खासकर जिस अंदाज में रिवर्स स्कूप शॉट रहाणे ने लगाया उसने बड़े से बड़े दिग्गजों को हैरान कर दिया. रहाणे एक क्लासिक बल्लेबाज माने जाते हैं. ऐसे में उनके बल्ले से ऐसे शॉट निकलना यकीनन चौंकाने वाला रहता है. 

रहाणे के शॉट को देखकर फैन्स तो हैरान हुए ही बल्कि इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने ट्वीट कर अपनी हैरानगी दर्ज कराई, पीटरसन ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'जिंक्स रहाणे ने अभी अबतक का सबसे कमाल का शॉट खेला है. ऐसा मैंने पहले कभी नहीं देखा था. ऐसे ही मनोरंजन करते रहो भाई..' बता दें कि पीटरसन ऐसे बल्लेबाज के तौर पर माने जाते रहे हैं जिन्होंने सबसे पहले इस तरह से शॉट मारने की प्रथा की शुरूआत की थी. ऐसे में पीटरसन के द्वारा किया गया यह ट्वीट यकीनन रहाणे के लिए बड़ी बात है.

Advertisement
Advertisement

रहाणे ने कुलवंत खेजरोलिया की गेंद पर विकेटकीपर के पीछे से शानदार छक्का लगाया था. जिस समय रहाणे ने यह शॉट मारा उस समय रवि शास्त्री कमेंट्री कर रहे हैं. कमेंट्री के दौरान शास्त्री ने जिस अंदाज में इस शॉट को बयां किया वह कमाल का था. शास्त्री ने कहा, 'कितना कमाल का है यह, य सीधे कोलकाता नाइट राइडर्स के डग आउट में गया..' 

Advertisement
Advertisement

रहाणे को उनकी तूफानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. बता दें कि 7 साल के बाद पहली बार रहाणे को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला है.

--- ये भी पढ़ें ---

* Sachin Tendulkar Birthday: 'ये शतक नहीं था आसां', क्यों इस खिलाड़ी के अब तक कर्ज़दार हैं मास्टर- ब्लास्टर?
* KKR vs CSK: तूफानी रहाणे ने कप्तान धोनी को दी मात, क्या माही रिटायर होने से पहले तोड़ पाएंगे यह रिकॉर्ड

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
Breaking News: Patna Airport पर टला बड़ा हादसा, प्लेन उतरने के दौरान मारी गई लेजर लाइट