Ajinkya Rahane Catch viral: भले ही वेस्टइंडीज (West Indies) दौरे पर रहाणे बल्ले से अबतक नाकाम रहे हैं लेकिन अपनी फील्डिंग से उन्होंने महफिल लूट ली है. दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की पहली पारी के दौरान रहाणे ने स्लिप में हवा में डाइव मारकर एक शानदार कैच लपका, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है. रहाणे ने जर्मेन ब्लैकवुड का कैच स्लिप में जडेजा की गेंद पर बाईं ओर हवा में डाइव मारकर लपका, टेस्ट में रहाणे का यह 102वां कैच था. दरअसल, स्लिप में कैच लपकना अपने-आप में एक कला है. क्योंकि यहां पर तैनात फील्डर के पास समय नहीं रहता है, उसे पलक झपकते ही रिेएक्ट करना होता है.
सिराज की 'ड्रीम बॉल' पर डिसिल्वा बोल्ड हुए, बैटर देखता रह गया और गेंद मिडिल स्टंप ले उड़ी, Video
हुआ ये कि वेस्टइंडीज पारी के 87वें ओवर में जडेजा की तीसरी गेंद को बैटर जर्मेन भांप नहीं पाए. गेंद पिच पर टप्पा खाने के बाद अपनी दिशा बदल देती है, जिससे बल्लेबाज चकमा खा जाता है और गेंद बल्ले से लगकर सीधे स्लिप में चली जाती है. तब रहाणे तेजी दिखाते हैं और अपनी बाईं ओर हवा में डाइव मारकर एक हाथ से गजब का कैच लपक लेते हैं. यह कैच देखने में काफी शानदार नजर आती है लेकिन काफी मुश्किल भी.
रहाणे के कमाल के कैच के कारण जर्मेन ब्लैकवुड आउट हो जाते हैं. जर्मेन 92 गेंद पर 20 रन की पारी खेलने के बाद आउट होते हैं. सोशल मीडिया पर फैन्स रहाणे के इस कैच की खूब तारीफ कर रहे हैं. बता दें कि तीसरे दिन का जब खेल खत्म हुआ तो वेस्टइंडीज ने 5 विकेट पर 229 रन बना लिए हैं. भारत अभी भी वेस्टइंडीज से 209 रन आगे हैं. दूसरी ओर भारत ने पहली पारी में 438 रन बनाए हैं. भारत की ओर से कोहली ने शानदार 121 रन पारी खेली थी.
--- ये भी पढ़ें ---
* VIDEO: मां ने फोन पर दिया आशीर्वाद, तो मुकेश कुमार का खुल गया खाता, पेसर बोले कि मां यह नहीं जानतीं...
* तूफानी थ्रो के आगे फेल 'सुपरफिट' विराट कोहली, ऐसे हुए रन आउट, गुस्से से पटका बल्ला, Video