Ajaz Patel: भारत के खिलाफ जो कोई नहीं कर पाया वो एजाज पटेल ने कर दिखाया, बनाया गजब का रिकॉर्ड

Ajaz Patel, India vs New Zealand, 3rd Test: एजाज पटेल ने इतिहास रच दिया है. वह टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ उनके ही एक मैदान पर सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ajaz Patel

Ajaz Patel, India vs New Zealand, 3rd Test: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिनर एजाज पटेल ने इतिहास रच दिया है. वह टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ उनके एक ही मैदान पर सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. एजाज से पहले यह खास रिकॉर्ड इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर इयान बॉथम के नाम दर्ज था. जिन्होंने भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में वानखेड़े स्टेडियम में सर्वाधिक 22 विकेट चटकाए थे. हालांकि, एजाज पटेल ने उन्हें अब पीछे छोड़ दिया है. अब वह भारत के खिलाफ उन्हीं के किसी एक मैदान पर सर्वाधिक विकेट प्राप्त करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. खबर लिखे जाने तक एजाज ने मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम में 24* विकेट चटकाए हैं.

भारत के खिलाफ भारत के ही एक मैदान में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज 

24* - एजाज पटेल - न्यूजीलैंड - मुंबई (वानखेड़े स्टेडियम) 
22 - इयान बॉथम - इंग्लैंड - मुंबई (वानखेड़े स्टेडियम)
18 - रिची बेनॉड - ऑस्ट्रेलिया - कोलकाता 
17 - कर्टनी वॉल्श - वेस्टइंडीज - मुंबई (वानखेड़े स्टेडियम) 
16 - रिची बेनो - ऑस्ट्रेलिया - चेन्नई (नेहरू स्टेडियम) 
16 - नाथन लियोन - ऑस्ट्रेलिया - दिल्ली

तीसरे टेस्ट में चटका चुके हैं 9 विकेट 

न्यूजीलैंड के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे आखिरी टेस्ट मुकाबले में भी एजाज पटेल का कहर देखने को मिला रहा है. उनकी उम्दा गेंदबाजी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि दोनों पारियों में मिलाकर वह 10 विकेट चटका चुके हैं. पहली पारी में 5 विकेट झटके वाले एजाज दूसरी पारी में खबर लिखे जाने तक 5 सफलता प्राप्त कर चुके हैं. अभी टीम इंडिया के 3 विकेट शेष हैं. अगर यहां भी उनका जलवा देखने को मिला तो उनके विकटों का आंकड़ा और बढ़ सकता है. 

यह भी पढ़ें- क्रिस गेल का अब टूट जाएगा वर्ल्ड रिकॉर्ड! ब्रायन लारा को भी होगा नुकसान, शाई होप ने कर दी है शुरुआत
 

Featured Video Of The Day
Syed Suhail: दिवाली-छठ पर ट्रेनों में हाहाकार! | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Diwali 2025 | Chhath
Topics mentioned in this article