IND vs AUS: गिल नहीं बल्कि यह बल्लेबाज है भारतीय टीम के लिए लंबी रेस का घोड़ा, अजेय जडेजा की भविष्यावणी

Ajay Jadeja on Yasasvi Jaiswal Future: अजेय जडेजा  (Ajay Jadeja) ने उस खिलाड़ी के बारे में बात की है जिन्हें वो भारतीय क्रिकेट का अगला सुपरस्टार मानते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ajay Jadeja Big prediction on Yashasvi Jaiswal

Ajay Jadeja Predicted on Yashasvi Jaiswal: भारत के पूर्व दिग्गज अजेय जडेजा  (Ajay Jadeja) ने एक बड़ा बयान दिया है. जडेजा ने पर्थ में भारत की जीत के बाद माना है कि भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) अभी आगे और भी कमाल करने वाले हैं. यह तो बस एक शुरुआत है. अजेय जडेजा ने जायसवाल को लेकर बात की और कहा कि, उनकी बल्लेबाजी को देखकर काफी मजा आया है. उसे देखकर लगता है कि वो लंबी रेस का घोड़ा है. 

जडेजा ने जायसवाल को लेकर कहा कि, "आप जरा सोचिए कि पहली पारी में आप 0 पर आउट हो जाते हैं तो आपके मन में क्या चल रहा होगा. लेकिन दूसरी पारी में उसने 161 रन बना लिए थे. .यह दिखाता है कि स्पोर्ट्स आपको कभी न हारने वाले एटीट्यूड में रखता है. मैं जायसवाल को अद्भुत खिलाड़ी मानता हूं."

पूर्व बल्लेबाज ने जायसवाल को लेकर भविष्यवाणी करते हुए आगे कहा, "मैं उसे सिर्फ खिलाडी के तौर पर नहीं, बल्कि उसका जो जर्नी रहा है वह कमाल का रहा है. उसकी कहानी प्रेरणादायक है. आप उसके बारे में जानकर मोटिवेट हो सकते हैं. उसने 161 रन बनाए हैं. मुझे लगता है कि अभी काफी पारियां उनकी आने वाली है. यह तो सिर्फ एक पारी है. उसमें काफी काबिलियत है. उसके अपने करियर का शानदार आगाज किया है."

Advertisement

बता दें कि अबतक 4 टेस्ट शतक जायसवाल ने जमाया है और उन्होंने सभी शतकीय पारी में 150 से ज्यादा का स्कोर करने में सफलता हासिल की है. अबतक जायसवाल ने 15 टेस्ट मैच खेले हैं और कुल 1568 रन बनाने में सफल रहे हैं. युवा यशस्वी जायसवाल ने पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 161 रन बनाए थे, जिसने मैच को पलटने का काम किया था. अब सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में 6 दिसंबर से खेला जाएगा, जो डे-नाइट होगा. यह देखना दिलचस्प होगा कि डे-नाइट टेस्ट में जायसवाल का बल्ला रंग बिखेरता है या नहीं. (AUS vs IND, 2nd Test).

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump Golden Dome Missile Shield: Russia-China से निपटने के लिए Trump का प्लान क्या है?