AFG vs ENG: 'जब मैं टीम के साथ था...', अफगानिस्तान की ऐतिहासिक जीत के बाद अजय जडेजा का बयान वायरल

Ajay Jadeja on Afghanistan Team Win vs England: अफगानिस्तान ने शानदार परफॉर्मेंस करते हुए इंग्लैंड को 8 रन से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी में सेमीफाइनल की रेस से बाहर कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ajay jadeja on Afghanistan win vs England:

Ajay Jadeja on Afghanistan Win vs England: अफगानिस्तान ने बुधवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए ग्रुप बी के रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को आठ रन से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की और पूर्व विश्व चैंपियन को 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर कर दिया. अजमतुल्लाह उमरजई ने आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में अफगानिस्तान के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. उन्होंने 58 रन देकर 5 विकेट लिए और टीम को इंग्लैंड के खिलाफ जीत दिलाने में मुख्य भूमिका निभाई. इस मैच में दोनों टीमों ने 642 रन ठोके. अफगानिस्तान ने 7 विकेट खोकर 325 रन बनाए और इंग्लैंड का स्कोर 317 रहा. टूर्नामेंट के इतिहास में इससे पहले इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मैच में सबसे अध‍िक 707 रन बने.

साल 2017 में भारत बनाम श्रीलंका के मैच में 643 रन बने थे. अफगानिस्तान की जीत के बाद अफगानिस्तान के पूर्व मेंटर अजय जडेजा ने रिएक्ट किया है. टेन स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए अजय जडेजा ने कहा, "सबसे ज्यादा मजा आया उस समय आया जब 14 गेंद पर 17 रन चाहिए थे. जिस किसी ने यह मैच देखा होगा उन्हें लगा होगा कि अफगानिस्तान ने किस तरह का खेल खेला है. अफगानिस्तान टीम को देखकर कभी भी ऐसा नहीं लगा कि यह टीम मैच नहीं जीत सकती है. इस टीम की खासियत यही है कि यह टीम खुद पर विश्वास करती है. इस टीम को देखकर मजा आता है.  इस टीम के खिलाड़ी पूरे जज्बे के साथ खेलते हैं. "

इसके अलावा जडेजा ने आगे ये भी कहा कि, "देखिए पिछले 2023 वर्ल्ड कप में भी इस टीम ने शाानदार परफॉर्मेंस किया था, उस समय भी एक टीम टूर्नामेंट नहीं खेल रही थी, इस बार भी एक टीम टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं है. वह टीम वेस्टइंडीज है. अफगानिस्तान की टीम ने वेस्टइंडीज की कमी को महसूस होने नहीं दिया है. अफगानिस्तान अब बड़ी टीम बन गई है". 

Advertisement

पूर्व भारतीय दिग्गज ने आगे कहा, "अफगानिस्तान की जीत के बाद लोग मुझे मुबारकबाद देते हैं लेकिन मैं कहना चाहूंगा कि इस की टीम की सफलता में मेरा कोई हाथ नहीं है. मैं भाग्यशाली था कि मैं टीम के साथ था.. ये सफलता खिलाड़ियों की है. वो मेहनत कर रहे हैं. यह उनकी मेहनत है."

Advertisement

जडेजा ने आगे कहा, "इनकी खासियत है कि ये 7-8 साल से आगे बढ़ते जा रहे हैं. इनके लिए यह गेम नहीं है बल्कि यह उनके लिए होप है. पूरे नेशन के लिए होप है. ये जब मैच खेलते हैं तो सिर्फ मैच नहीं खेलते हैं ये अपने देश अपने लोगों के लिए खेलते हैं. य़े अपने होप के लिए खेलते हैं". 

Advertisement

अजय जडेजा ने कोच जोनाथन ट्रॉट  को लेकर भी राय दी. उन्होंने कहा,  "अफगानिस्तान की सफलता में जोनाथन ट्रॉट का भी हाथ है." . बता दें कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर 2023 वर्ल्ड कप के दौरान अफगानिस्तान टीम के मेंटर थे. 2023 वर्ल्ड कप में भी अफगानिस्तान ने शानदार खेल दिखाया और इंग्लैंड और पाकिस्तान को हराकर धमाका कर दिया था. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Weather Update Delhi-NCR: कल था फरवरी का सबसे गरम दिन और आज झमाझम बारिश | Delhi Rain | Weather