CSK vs RCB: 'यह दिग्गज है विश्व क्रिकेट का दूसरा 'विराट कोहली', अजेय जडेजा ने बताया

Ajay Jadeja on Shubman Gill: विश्व क्रिकेट का दूसरा विराट कोहली कौन है. इसको लेकर बहस तेज हो गई है. ऐसे में भारत के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने उस खिलाड़ी के बारे में बात की है जिसे वो दुनिया का दूसरा कोहली मानते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ajay Jadeja react on Shubman Gill

Ajay Jadeja compares Shubman Gill: भारत के पूर्व दिग्गज अजय जडेजा (Ajay Jadeja on Shubman Gill) ने उस खिलाड़ी के बारे में बात की है जिसे वो विश्व क्रिकेट का दूसरा विराट कोहली मानते हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा (Ajay Jadeja) ने शुभमन गिल (Shubman Gill vs Virat Kohli) को मॉर्डन-डे क्रिकेट का विकेट कोहली करार दिया है. जडेजा ने गिल की सराहना की और उनकी निरंतरता और बिना जोखिम के बल्लेबाजी के लिए उनकी तुलना कोहली से की है. जडेजा के बयान ने सुर्खियां बटोर ली है. बता दें कि किंग कोहली को दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज माना जाता है और कोहली के बाद उनकी जगह भारतीय टीम में उनकी जगह कौन लेगा, इसको लेकर बात होते रहती है. ऐसे में जडेजा के बयान ने फैन्स के बीच खलबली मचा दी है. 

दरअसल, जियो हॉटस्टार के साथ बात करते हुए पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने कहा  "शुभमन गिल के साथ यह हमेशा की तरह ही है क्योंकि यह बल्लेबाज बहुत ही निरंतर है.  हमारे देश में विराट कोहली हैं, लेकिन गिल भी कम नहीं हैं. जिस निरंतरता के साथ वह रन बनाते हैं, उसे देखें तो यह विराट कोहली के शैली में समान है. वे अनावश्यक जोखिम नहीं लेते हैं. वे गेंदबाज की गलती का इंतजार करते हैं. जब तक कि बिल्कुल जरूरी न हो, आप शायद ही कभी उन्हें अपना विकेट गंवाते हुए देखते हैं. कौशल के लिहाज से गिल बेहतरीन हैं."

2025 आईपीएल सीजन (IPL 2025 Most run)की बात करें तो इस सीजन गिल ने 10 मैच में 465 रन बनाए हैं. अबतक गिल ने 5 अर्धशतक जमाने का कमाल कर दिखाया है. आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज में गिल चौथे नंबर पर है. वहीं, कोहली पांचवें नंबर पर हैं. विराट कोहली ने 10 पारियों में अबतकर 443 रन बनाए हैं. कोहली ने आईपीएल 2025 में 6 अर्धशतक जमाने का कमाल किया है. इसके अवावा आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड साई सुदर्शन के नाम है. साई सुदर्शन ने 10 पारियों में 504 रन बनाने में सफल रहे हैं. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: क्या आप पहले Robot Citizen के बारे में जानते हैं? | Did You Know