एडेन मार्करम का हटा 'कैप्टन कुल' वाला टैग, वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर आउट होने के बाद देने लगे गाली, VIDEO

Aiden Markram Screams Anger: अक्सर मैदान में शांत दिखने वाले एडेन मार्कराम का गुस्सा बीच मैदान में दिखा है. आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम की तरफ लौटते वक्त उन्हें गाली देते हुए देखा गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Aiden Markram

Aiden Markram Screams Anger: मैदान में अक्सर शांत स्वभाव के लिए मशहूर एडेन मार्कराम का गुस्सा बीते कल (13 नवंबर 2024) फैंस को देखने को मिला. दरअसल, तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए मार्कराम अच्छे लय में नजर आ रहे थे, लेकिन भारत की तरफ से पारी का 10वां ओवर डालने आए वरुण चक्रवर्ती की आखिरी गेंद पर वह फंस गए. दूसरी और पांचवीं गेंद पर छक्का लगा चुके मार्कराम ने अंतिम गेंद पर भी छक्का लगाने का प्रयास किया, लेकिन सीमा रेखा के पास तैनात रिंकू सिंह से वह पार नहीं पा सके. जिसके बाद एक अच्छी शुरुआत के बावजूद सस्ते में पवेलियन लौटने का दर्द उनके चेहरे पर साफ दिखा. मैदान से जाते-जाते वह अपना आप भी खो बैठे और उन्हें अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए देखा गया. 

मार्कराम ने सेंचुरियन में 161.11 की स्ट्राइक रेट से ठोके रन 

सेंचुरियन में जरुर एडेन मार्कराम कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए, लेकिन जबतक वह मैदान में थे. तबतक उन्होंने फैंस का खूब मनोरंजन किया. पिछली पारी में उन्होंने अपनी टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते कुल 18 गेंदों का सामना किया. इस बीच वह 161.11 की स्ट्राइक रेट से 29 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से दो बेहतरीन छक्के निकले. ये दोनों ही छक्के उनके बल्ले से 10वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती के खिलाफ आए थे. 

वरुण चक्रवर्ती के खिलाफ मार्कराम का है मिलाजुला रिकॉर्ड 

वरुण चक्रवर्ती के खिलाफ एडेन मार्कराम का रिकॉर्ड अबतक मिलाजुला रहा है. उन्होंने भारतीय मिस्ट्री स्पिनर के खिलाफ कुल आठ मैचों में शिरकत की है. इस बीच उनके बल्ले से 172.54 की स्ट्राइक रेट से निकले हैं. हालांकि, इस दौरान वह वरुण चक्रवर्ती के जाल में भी चार बार फंसे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें- '10 करोड़', डेल स्टेन ने कर दी भविष्यवाणी, आईपीएल ऑक्शन में इस खिलाड़ी के लिए होगी मारा-मारी

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP लोक सेवा आयोग की बात क्यों नहीं मान रहे छात्र? आयोग की किन बातों पर छात्रों को यकीन नहीं होता?
Topics mentioned in this article