''स्कूल बॉयज की तरह'', भारत का मिजाज देख पाकिस्तानी विराट कोहली भी सहमे, बांग्लादेश को तो रौंद दिया

Ahmed Shehzad, India vs Bangladesh 3rd T20I:तीसरे टी20 मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ भारत के प्रदर्शन को देख अहमद शहजाद जो कि पाकिस्तान में 'पाकिस्तानी विराट कोहली' नाम से फेमस हैं. वह भी हैरान है. उनका कहना है भारत ने बांग्लादेश को स्कूल बॉयज की तरह हराया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ahmed Shehzad

Ahmed Shehzad, India vs Bangladesh 3rd T20I: बीते कल भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए बांग्लादेशी टीम को करारी शिकस्त दी. मैच के दौरान ब्लू टीम के नाम कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हुए. जिसके बाद पूरी दुनिया टीम इंडिया की सराहना कर रही है. पड़ोसी देश पाकिस्तान से भी रिएक्शन आ रहे हैं. टीम से बाहर चल रहे जो कि पाकिस्तान में 'पाकिस्तानी विराट कोहली' नाम से फेमस हैं. उन्होंने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. 

32 वर्षीय क्रिकेटर ने अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा, ''भारत ने एक दफा फिर बांग्लादेश के ख्वाबों को चकनाचूर कर दिया और स्कूल बॉयज की तरह उन्हें हरा दिया है. अब यही वह डिफरेंस है जो भारत क्रिएट करता है बाकी की एशियन टीम के साथ. आज उन्होंने तो एक नया ही रिकॉर्ड बना दिया है. उन्होंने यह भी बता दिया है कि टी20 क्रिकेट या दुनियाई क्रिकेट किस तरफ मूव कर रही है. 297 रन बना दिए हैं. 297 रन. ये कोई पीनट्स नहीं है. यह केवल भारत ही कर सकता है. क्योंकि वह एक अच्छे ट्रैक पर चल रहे हैं. वो जो युवा क्रिकेटरों को तैयार कर रहे हैं. वह पूरी दुनिया के सामने हैं.''

शहजाद ने संजू की भी सराहना की 

पाकिस्तानी स्टार ने संजू सैमसन की भी सराहना की है. उनका कहना है कि उनके पास इतने होनहार क्रिकेटर हैं कि वह सभी को मौके ही नहीं पा रहे हैं. हालांकि, सैमसन ने मिले मौके को अच्छी तरह से भुनाया है. ''हैदराबाद में उन्होंने क्या छक्के मारे हैं. 8 छक्के उन्होंने कुल लगाए. मेरा फेवरेट शॉट वह था जो उन्होंने एक्स्ट्रा कवर के उपर से बैकफुट से छक्का लगाया. वह एक क्लासिक शॉट था.  सैमसन खुद एक क्लासिक प्लेयर हैं, लेकिन उन्हें भी भारत की तरफ से उतने मौके नहीं मिल पाए हैं.''

Advertisement

यह भी पढ़ें- ''मेरे हिसाब से इंडिया के लिए ये रन कम हैं'', 297 रन बनाने के बावजूद पाकिस्तानी दिग्गज को कम लग रहे हैं भारत के रन
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India | बाल विवाह समाप्त करने के लिए सरकार की पहल: एक विस्तृत चर्चा
Topics mentioned in this article