पाकिस्तानी क्रिकेटर अहमद शहजाद ने की भविष्यवाणी, इस टीम को बताया Asia Cup 2025 का विजेता

Who will win the Asia Cup 2025?: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाने वाला है. (who will win asia cup 2025 prediction)

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ahmad Shahzad predicts on Asia Cup 2025 Final Team
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • अहमद शहजाद ने एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के मैच को रोमांचक और बराबरी की टक्कर बताया.
  • शहजाद के अनुसार कागज पर भारतीय टीम मजबूत और हालिया फॉर्म में बेहतर स्थिति में है.
  • प्रेशर की वजह से दोनों टीमों में गलतियां हो सकती हैं और इस कारण दोनों टीमों के बीच मुकाबला बराबरी का होगा.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Asia Cup 2025  Winner prediction: पाकिस्तान के 'विराट कोहली' के नाम से विख्यात रहे अहमद शहजाद  (Ahmad Shahzad  on Asia Cup 2025) ने एशिया कप में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK match in Asia Cup 2025) के बीच मैच को लेकर बात की है और साथ ही एशिया कप का विजेता इस बार कौन होगा (Who will win the Asia Cup 2025). उस टीम को लेकर भी पाकिस्तानी क्रिकेटर ने अपनी राय दी है. पाकिस्तानी क्रिकेटर को उम्मीद है कि इस बार भारत और पाकिस्तान के मैच काफी रोमांचक होगा और दोनों टीमों के बीच बराबरी की टक्कर होगी. बता दें कि एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाने वाला है. 

पाकिस्तान के Khel Shel के सोशल मीडिया एक्स पर जारी वीडियो में शहजाद (Pakistan cricketer Ahmed Shehzad on Asia Cup 2205) ने एशिया कप के विजेता और भारत -पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच के विजाता को लेकर भविष्यवाणी की है. 

दोनों टीमों के पास जीतने का मौका

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कहा, "मुझे जहां तक लगता है कि कागज पर भारतीय टीम काफी मजबूत हैं. यहां तक कि भारतीय टीम का हालिया फॉर्म में जबरदस्त है. इसमें कोई दो राय नहीं है, पाकिस्तान की टीम हाल में खराब खेल रही है. ऐसे में देखा जाए तो भारतीय टीम, पाकिस्तान से काफी आगे हैं, इसमें कोई शक नहीं है. लेकिन यहां भारत और पाकिस्तान की है. जब भी दोनों टीमों के बीच मैच होता है तो ये मैच  प्रेशर वाले होते हैं. अब जब प्रेशर वाली बात होती है तो फिर दोनों टीम एक जैसी होती है.'

शहजाद ने आगे ये कहा, "देखिए प्रेशर एक ऐसी चीज है जो टीमों को एक साथ लाकर खड़ा कर देती है. प्रेशर के अंदर आप गलतियां करते हैं और इसकी गुंजाइशज्यादा होती है". 

अहमद शहजाद ने आगे कहा, " दोनों तरफ से प्रेशर में गलितयां होती है. दोनों टीमों के अंदर मैच को जीतने की काबियत हैं. कागज पर भारत के पास ज्यादा मैच विनर हैं लेकिन जब भी प्रेशर वाले मैच होते हैं तो मैच विनरों के भी परफॉर्मेंस खराब हो जाती है. क्योंकि मैंने अपने करियर में ऐसा ही महसूस किया है". 

इस टीम को बताया एशिया कप 2025 का विजेता (Asia Cup 2025 Winner Predictions by Ahmed Shehzad)

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने आगे कहा, "मेरे ख्याल से 50-50 की है .जब भी मैच होगा तो दोनों टीमें जीत की 50-50 हकदार होगी. मैं पाकिस्तान टीम को ऑल द बेस्ट कहना चाहूंगा. इस दफा न सिर्फ पाकिस्तान भारत से मैच जीते बल्कि एशिया कप का भी खिताब जीते. मैं चाहूंगा कि पाकिस्तान ये टूर्नामेंट जीतकर अपने फैन्स को खुखियां लौटाएं, पाकिस्तानी फैन्स इस समय उदास है. वो चाह रहे हैं कि पाकिस्तान इस टूर्नामेंट को जीते."

Advertisement

एशिया कप  शेड्यूल
ग्रुप ए: भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान
ग्रुप बी: श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग

एशिया कप 2025 के मैचों का पूरा शेड्यूल
9 सितंबर: अफगानिस्‍तान बनाम हांगकांग
10 सितंबर: भारत बनाम यूएई
11 सितंबर: बांग्‍लादेश बनाम हांगकांग
12 सितंबर: पाकिस्‍तान बनाम ओमान
13 सितंबर: बांग्‍लादेश बनाम श्रीलंका
14 सितंबर: भारत बनाम पाकिस्‍तान
15 सितंबर: श्रीलंका बनाम हांगकांग
15 सितंबर: यूएई बनाम ओमान
16 सितंबर: बांग्‍लादेश बनाम अफगानिस्‍तान
17 सितंबर: पाकिस्‍तान बनाम यूएई
18 सितंबर: श्रीलंका बनाम अफगानिस्‍तान
19 सितंबर: भारत बनाम ओमान

सुपर फोर का शेड्यूल
20 सितंबर, बी1 Vs बी2
21 सितंबर, ए1 Vs ए2 (संभावित भारत बनाम पाक)
23 सितंबर, ए2 Vs बी1
24 सितंबर, ए1 Vs बी2
25 सितंबर, ए2 Vs बी2
26 सितंबर, ए1 Vs बी1

Advertisement

28 सितंबर, फाइनल 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार की बिसात पर PK का 'Muslim' दांव, समझिए RJD को मात देने का पूरा प्लान
Topics mentioned in this article