इंग्लैंड के खिलाफ पिछले दिनों एकदम फ्लॉप रहे कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने आखिरकार रनों के सूखे को खत्म कर दिया है. सूर्यकुमार ने फॉर्म में वापसी करते हुए 70 रन की पारी खेली और कप्तान अजिंक्य रहाणे (नाबाद 88) के साथ 139 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की. इससे वर्तमान चैंपियन मुंबई ने रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल के तीसरे दिन सोमवार को यहां हरियाणा पर शिकंजा कस दिया. तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (58 रन देकर 6 विकेट) की शानदार गेंदबाजी की मदद से मुंबई ने हरियाणा को पहली पारी में 301 रन पर आउट करके 14 रन की बहुत ही अहम बढ़त हासिल की. पहली पारी में 315 रन बनाने वाले 42 बार के चैंपियन मुंबई तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में 67 ओवर में चार विकेट पर 278 रन बनाए हैं और इस तरह से उसकी कुल बढ़त 292 रन की हो गई है.
रहाणे ने हमेशा की तरह धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी की. उन्होंने अभी तक 142 गेंदों का सामना करके 10 चौके लगाए हैं. पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिए जूझ रहे सूर्यकुमार ने 86 गेंदों की अपनी पारी में आठ चौके और दो छक्के लगाए.इन दोनों ने ऐसे समय में शतकीय साझेदारी निभाई जब मुंबई के तीन विकेट 100 रन पर निकल गए थे. मुंबई ने सलामी बल्लेबाज आकाश आनंद (10), आयुष म्हात्रे (31) और सिद्धेश लाड (43) के विकेट जल्दी गवा दिए थे. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय रहाणे के साथ ऑलराउंडर शिवम दुबे 30 रन बनाकर खेल रहे थे.
शार्दूल ठाकुर ने फिर दिखाया दम
इससे पहले हरियाणा ने अपनी पहली पारी सुबह पांच विकेट पर 263 रन से आगे बढ़ाई और केवल 38 रन के अंदर अपने बाकी बचे पांच विकेट गंवा दिए. मुंबई की तरफ से शार्दुल के 6 विकेट के अलावा शम्स मुलानी और तनुष कोटियान ने दो-दो विकेट लिए. ठाकुर ने 18.5 ओवरों में 3 मेडन रखते हए 58 रन देकर 6 विकेट चटकाए.
Ind vs NZ T20I: पांच मैचों में बस इतने ही रन बना सके थे सूर्यकुमार यादव
सभी की निगाहें हालांकि सूर्यकुमार पर टिकी थी जो इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की श्रृंखला में केवल 28 रन बना पाए थे. उन्होंने सुमित कुमार पर तीन चौके लगाकर अपने इरादे जतलाए और फिर अर्धशतक पूरा करने में देर नहीं लगाई. सूर्यकुमार ने इस तरह से सभी तरह की क्रिकेट में 14 पारियों के बाद अर्धशतक लगाया. इससे पहले पिछली 10 पारियों में उनका उच्चतम स्कोर 20 रन था. उन्होंने अनुज ठकराल की गेंद को हुक करके मिडऑन पर कैच थमाया.