IND vs ENG: रोहित शर्मा-विराट कोहली के बाद अब भारत के इस दिग्गज का भी टेस्ट करियर दांव पर, टीम से हो सकते हैं बाहर

Mohammed Shami, IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज 20 जून से शुरू होने वाला है, भारतीय टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Mohammed Shami

IND vs ENG, Mohammed Shami : भारत और इंग्लैंड के लिए टेस्ट सीरीज का ऐलान 23-24 मई को हो सकता है. इसके अलावा भारत का अगला टेस्ट कप्तान कौन होगा. इसको लेकर भी फैसला बीसीसीआई टीम के ऐलान के समय करने वाली है. वहीं, अब टीम इंडिया के ऐलान से पहले एक बड़ा अपटेड सामने आया है. रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मोहम्मद शमी का पत्ता कट सकता है.  टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, BCCI के एक सूत्र ने शमी की फिटनेस और फॉर्म को लेकर चिंता जताई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि, शमी का चयन स्वतः नहीं हो पाया है. उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में वापस आए महीनों हो गए हैं, लेकिन वे मुश्किल से ही लय में नजर आए हैं. जबकि भारत की टीमों का चयन करते समय आमतौर पर आईपीएल के प्रदर्शन पर विचार नहीं किया जाता है, शमी अपना रन-अप पूरा करने में संघर्ष कर रहे हैं और गेंद कीपर के पास नहीं जा पा रही है, वे हमेशा थोड़े समय के लिए  आराम करने के लिए ड्रेसिंग रूम में वापस चले जाते हैं. 

हालांकि आईपीएल का प्रदर्शन आमतौर पर टेस्ट टीम के चयन में बहुत ज़्यादा मायने नहीं रखता है, लेकिन शमी के मौजूदा संघर्ष को नज़रअंदाज़ भी नहीं किया जा सकता है. लगातार अच्छा प्रदर्शन न कर पाने की वजह से चयनकर्ताओं को टीम में शमी की जगह बनती है या नहीं, उसके लिए चयनकर्ता काफी सोच विचार कर रहे हैं. शुरुआत में, शमी और बुमराह को टेस्ट सीरीज़ में रोटेट करने का विचार था, लेकिन वर्क लोड के कारण बुमराह के खुद केवल दो या तीन मैचों में खेलने की उम्मीद है. 

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से शमी चोट के कारण लंबे समय तक बाहर रहे हैं. हालांकि  उन्होंने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में वापसी की, लेकिन उनकी गेंदबाजी में वह धार नजर नहीं आई जो उन्हें मैच विजेता बनाती थी. आईपीएल 2025 में उनका प्रदर्शन कोई खास नहीं रही है. उन्होंने आईपीएल में 11.23 की  इकॉनमी रेट से  6 विकेट ही लिए हैं. 

Advertisement

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज शेड्यूल (India vs England Test Series Schedule)

पहला टेस्ट- 20 जून से 24 जून
दूसरा टेस्ट- 2 जुलाई से 6 जुलाई
तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से 14 जुलाई
चौथा टेस्ट 23 जुलाई से 27 जुलाई तक
पांचवां टेस्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त तक 

Advertisement
Featured Video Of The Day
आज की 3 बड़ी खबरें | PM Modi | CCS Meeting | Tiranga Yatra में CM Yogi | New CJI Justice B.R.Gavai