ऋतुराज गायकवाड़ के बाद CSK के एक और खिलाड़ी ने चुन ली अपनी लाइफ पार्टनर, देखें सगाई की Photos

CSK player Tushar Deshpande engaged, See pics: धोनी की टीम के एक और खिलाड़ी तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) ने अपनी 'स्कूल क्रश' नाभा गद्दामवार से सगाई कर ली

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
तुषार देशपांडे ने स्कूल क्रश से कीसगाई

IPL के खत्म होने के बाद सीएसके के दिग्गज खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शादी की. शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है. अब धोनी की टीम के एक और खिलाड़ी तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) ने अपनी 'स्कूल क्रश' नाभा गद्दामवार से सगाई कर ली है. तुषार ने सोशल मीडिया पर सगाई की तस्वीरें साझा की है. तुषार ने अपने पोस्ट में कैप्शन में लिखा, 'मेरे स्कूल क्रश से मेरे मंगेतर के रूप में प्रमोट हो गई है.' इस पोस्ट के साथ तुषार ने 'जय बजरंगबली' भी लिखा है, तुषार की तस्वीर पर गायकवाड़ ने कमेंट किया और बधाई दी. ऋतुराज ने लिखा, "बधाई हमारे क्लब में आपका स्वागत है. भाऊ.."

इंग्लैंड में भी 'असरदार सरदार' अर्शदीप सिंह ने फेंकी ऐसी गेंद, खेलते ही बैटर का चकरा गया सिर, खड़े-खड़े हुआ आउट, Video

वहीं, तुषार की गर्लफ्रेंड नाभा गद्दमवार (Nabha Gaddamwar)  एक पेंटर हैं और गिफ्ट्स भी डिजाइन किया करती हैं.  तुषाऱ ने अपने आईपीएल करियर का शुरुआत 2020 में की थी. तबसे लेकर तुषार लगातार आईपीएल खेल रहे हैं और आखिर में 2023 में यह गेंदबाज सीएसके की ओर से सबसे ज्यादा विेकट लेने वाला गेंदबाज बना था. 

बता दें कि इस बार सीएसके ने आईपीएल का खिताब गुजरात को हराकर जीता, इस पूरे सीजन में तुषार ने शानदार गेंदबाजी की थी. आईपीएल 2023 में तुषार ने 16 मैचों में 21 विकेट लेने में सफल रहे. धोनी के नेतृत्व में  तुषार की गेंदबाजी में काफी सुधार हुआ है और अब वो सीएसके के तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट के अहम सदस्य बन गए हैं. 

--- ये भी पढ़ें ---

* IND vs WI: BCCI ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए किया टीम इंडिया के कार्यक्रम का ऐलान, यहां जानें पूरी डिटेल
* "नवीन उल हक ने .. ", विराट कोहली के साथ हुई झड़प पर गौतम गंभीर ने तोड़ी चुप्पी, किया बड़ा खुलासा

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025: Janhvi Kapoor ने जीता Actress Of The Year Award का पुरस्कार