जेल की सजा के अब नेपाल क्रिकेट संघ ने पूर्व कप्तान संदीप लैमिछाने के खिलाफ लिया यह फैसला

पिछले साल फरवरी में क्रिकेट विश्व कप लीग दो त्रिकोणीय श्रृंखला के दौरान नेपाल टीम में खेलने के लिए उनके नाम पर विचार किया गया था, लेकिन पिछले साल के अंत में दुबई में विश्व कप लीग दो त्रिकोणीय श्रृंखला से बाहर कर दिया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
जेल की सजा के अब नेपाल क्रिकेट संघ ने पूर्व कप्तान संदीप लैमिछाने के खिलाफ लिया यह फैसला
काठमांडू:

एक 18 वर्षीय युवती के बलात्कार के आरोप में आठ साल की जेल की सजा मिलने के बाद नेपाल के स्पिनर संदीप लैमिछाने को बृहस्पतिवार को देश के क्रिकेट संघ ने निलंबित कर दिया. काठमांडू जिला अदालत ने बुधवार को यह फैसला सुनाया और एक दिन बाद नेपाल क्रिकेट संघ ने यह घोषणा की. इसने कहा, ‘हम आपको सूचित करते हैं कि संदीप लैमिछाने को सजा मिलने के बाद उसे हर तरह की घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट गतिविधि से निलंबित कर दिया गया है.'

लैमिछाने के वकील सरोज घिमिरे ने हालांकि ‘द काठमांडू पोस्ट' से कहा कि वह उच्च अदालत में इसके खिलाफ अपील करेंगे. काठमांडू पुलिस ने पिछले साल सितंबर में लैमिछाने की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया गया था. इसके बाद नेपाल क्रिकेट संघ ने उन्हें टीम के कप्तान के तौर पर निलंबित कर दिया था.

Advertisement
Advertisement

वह हालांकि कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में जमैका तलावाह के लिए खेल रहे थे. लैमिछाने ने अपनी गिरफ्तारी से पहले खुद को निर्दोष बताया था और सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर लिखा था कि वह ‘जांच में पूरा सहयोग करेंगे और अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ेंग.'. उन्होंने इसे साजिश भी करार दिया था.

Advertisement

पिछले साल फरवरी में क्रिकेट विश्व कप लीग दो त्रिकोणीय श्रृंखला के दौरान नेपाल टीम में खेलने के लिए उनके नाम पर विचार किया गया था, लेकिन पिछले साल के अंत में दुबई में विश्व कप लीग दो त्रिकोणीय श्रृंखला से बाहर कर दिया गया था. वह चोटिल खिलाड़ी की जगह फिर से टीम में शामिल हुए. लैमिछाने ने पिछले साल जून-जुलाई में नेपाल के लिए जिम्बाब्वे में वनडे विश्व कप क्वालीफायर खेला और फिर अगस्त-सितंबर में एशिया कप में भी खेले. उन्होंने नेपाल के लिए सफेद गेंद के 100 से ज्यादा मैच में 100 से अधिक विकेट चटकाये हैं. लैमिछाने 2018-2020 के बीच इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के लिये खेले थे और उन्होंने नौ मैच में 13 विकेट झटके.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: अबकी बार Tejashwi Yadav कितने दमदार? | Bihar Politics | NDTV India