5 टी20 मैचों के लिए भारत के दौरे पर आई साउथ अफ्रीका की टीम के कप्तान तेंबा बावुमा (Temba Bavuma) ने भारत के आईपीएल के स्टार युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Temba Bavuma) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा इतनी स्पीड से गेंदबाजी खेलकर ही हमारे बल्लेबाज बड़े होते हैं. उन्होंने कहा इस तरह की गेंदबाजी खेलने की हमें आदत है.
यह पढ़ें- रवि शास्त्री को द्विपक्षीय टी20 सीरीज पर एतराज, बोले-सिर्फ विश्वकप याद रहते हैं और कुछ नहीं
9 जून ने भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत दिल्ली के मैच से होने जा रही है. हमें इनकी ज्यादा फिक्र नहीं है. हमारी टीम तेज गति का सामना करने का अनुभव रखती है. हमारे बल्लेबाज तेज गेंदबाजों को खेलकर ही बड़े हुए हैं. मुझे नहीं लगता कि हमारा कोई भी बल्लेबाज 150 किमी प्रति घंटे की स्पीड से गेंद का सामना करना पसंद नहीं करता है. आप जितनी तैयारी कर सकते हैं, करें... हमारे पास ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं. हमारे पास भी ऐसे हथियार हैं.'
यह भी पढ़ें- केके के निधन से खेल जगत में शोक की लहर, युवराज, कोहली समेत दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि
सीरीज शुरू होने से पहले तेंबा बावुमा का इस तरह का बयान भारतीय टीम को एक चुनौती पेश कर रहा है और उनकी अपनी टीम के बल्लेबाजों के लिए कहीं ना कहीं राहत देने वाली बात होगी. भारत पहली बार अपने तीन आईपीएल के स्टार गेंदबाजों की शामिल किया है. भारतीय टीम में इस सीरीज के लिए उमरान मलिक, आवेश खान और अर्शदीप सिंह को शामिल किया गया है. तीनों ही गेंदबाजों ने आईपीएल में अपनी गेंदबाजी से चयनकर्ताओं को प्रभावित किया है.