स्कॉटलैंड बनाम अफ़ग़ानिस्तान लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

अफ़ग़ानिस्तान और स्कॉटलैंड के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
स्कॉटलैंड बनाम अफ़ग़ानिस्तान लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर पुल लगाकर सिंगल लिया|

9.5 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई तेज़ गति की गेंद को फ्लिक करने गए| बल्ले पर आई नहीं गेंद सीधे पैड्स को जा लगी|

9.4 ओवर (1 रन) फ्रंटफुट से गेंद को डिफेंड किया जहाँ से एक रन मिल गया|

9.4 ओवर (1 रन) वाइड!!! एक और अतरिक्त रन यहाँ पर साफयान शरीफ के द्वारा दिया गया| लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

9.3 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

9.3 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

9.2 ओवर (1 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

9.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|

8.6 ओवर (1 रन) सिंगल आखिरी गेंद पर और एक सफल ओवर हुआ समाप्त| गुगली गेंद को लेग साइड पर फ्लिक करते हुए रन बटोर लिया था|

अगले बल्लेबाज़ शरीफ आये हैं...

8.5 ओवर (0 रन) आउट!!! एलबीडबल्यू आउट!!! स्कॉटलैंड ने गंवाया अपना आठवां विकेट| राशिद खान के हाथ लगी दूसरी विकेट| क्रिस ग्रीव्स 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई गूगली गेंद टप्पा खाकर टर्न होती हुई अंदर की ओर आई| बल्लेबाज़ स्वीप शॉट खेलने गए| बॉल बल्ले पर आई नहीं सीधे पैड्स को जा लगी| अपील गेंदबाज़ द्वारा जिसको बिना समय गंवाए अम्पायर ने आउट करार दिया| 53/8 स्कॉटलैंड|

8.4 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए सिंगल लिया|

8.3 ओवर (1 रन) एलबीडबल्यू की हुई अपील, अम्पायर ने नकारा| लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|

8.2 ओवर (4 रन) चौका! अच्छी गेंद लेकिन बेहतरीन शॉट| रॉंग वन थी जिसे बल्लेबाज़ ने जल्दी पिक कर लिया| रिवर्स स्वीप किया थर्ड मैन की ओर और बाउंड्री हासिल किया|

8.1 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|

7.6 ओवर (1 रन) रिवर्स स्वीप शॉट पॉइंट की दिशा में खेलकर सिंगल लिया| इसी के साथ हुई मुजीब उर रहमान के एक और बेहतरीन ओवर की समाप्ति|

7.5 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!!! मुजीब उर रहमान का पंजा खुलता हुआ!! कमाल बेमिसाल मुजीब!! स्कोत्लान्द्के बल्लेबाज़ इनके सामने चारों खाने चित| वाट 1 के स्कोर पर लौटे पवेलियन| ऑफ़ स्टम्प से अंदर आई गेंद जिसे ड्राइव मरने गए| कैरम बॉल को पढ़ नहीं पाए और बीट हुए| बॉल जाकर सीधा मिडिल स्टम्प्स उड़ा गई| और इसी के साथ बल्लेबाज़ी टीम पूरी तरह से धराशाई होती हुई| 45/7 स्कॉटलैंड|

7.4 ओवर (5 रन) रन आउट का बड़ा मौका यहाँ पर हाथ से फील्डिंग टीम के निकलता हुआ!!! ऑफ स्टंप्स पर डाली गई गेंद को मिड ऑन की ओर खेलकर रन लेने गए| लेकिन गेंदबाज़ ने गेंद उठाकर नॉन स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया लेकिन गेंद स्टंप को मिस करती हुई लेग साइड की ओर गई सीधे सीमा रेखा के बाहर| बाल बाल बचे बल्लेबाज़ यहाँ पर साथ में ओवर थ्रो के रूप में 5 रन भी मिला|

7.3 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को रिवर्स स्वीप खेलने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर पैड्स को जा लगी|

7.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्वीप शॉट तो खेला लेकिन रन लेने का मौका नही बन सका|

7.1 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|

6.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ इस सफल ओवर की हुई समाप्ति| लेग साइड पर गेंद को खेला जहाँ से एक रन हासिल हुआ| 40/6 स्कॉटलैंड|

6.5 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ खाता खोला| पॉइंट की तरफ इसे खेला जहाँ से एक रन हासिल हुआ|

6.4 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|

मार्क वाट होंगे गले बल्लेबाज़...

6.3 ओवर (0 रन) आउट!!! एलबीडबल्यू आउट!!! एक और विकेट यहाँ पर स्कॉटलैंड का गिरता हुआ| राशिद खान ने आते ही अपने पहले ओवर में किया पहला शिकार| माइकल लीस्क शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई गूगली गेंद टप्पा खाकर टर्न होती हुई अंदर की ओर आई| बल्लेबाज़ डिफेंड करने गए| बॉल बल्ले पर आई नहीं सीधे पैड्स को जा लगी| अपील गेंदबाज़ द्वारा जिसको अम्पायर ने समय लेकर आउट करार दिया| बल्लेबाज़ ने लिया रिव्यु| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि गेंद मिडिल स्टंप को जाकर लग रही थी| जिसके कारण अम्पायर कॉल हो गया और थर्ड अम्पायर ने भी उसे आउट करार दिया| 38/6 स्कॉटलैंड|

6.2 ओवर (1 रन) स्वीप शॉट खेलते हुए बल्लेबाज़ ने एक रन हासिल किया|

6.1 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर पैड्स को जा लगी|

5.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को सामने की ओर खेला, गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|

5.5 ओवर (1 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक करते हुए गैप से एक रन चुराया|

5.4 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की अपील, अम्पायर ने नकारा| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद टप्पा खाकर अंदर की ओर आई| बल्लेबाज़ स्वीप शॉट खेलने गए| बॉल बल्ले पर आई नहीं सीधे पैड्स को जा लगी| अपील गेंदबाज़ द्वारा लेकिन अम्पायर सहमत नहीं|

क्रिस ग्रीव्स बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

5.3 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!! मुजीब उर रहमान के नामक और सफलता!! इस बार सेट बल्लेबाज़ जॉर्ज 25 रन बनाकर आउट हुए| कैरम बॉल पर गच्छा खा गए और बूम| कमाल का स्पेल मुईब के लिए गुज़रता हुआ| ऑफ़ स्टम्प पर डाली गई गेंद को रूम बनाकर मारने गए थे लेकिन टर्न से बीट हुए| गेंद जाकर सीधा ऑफ़ स्टम्प से टकराई और काम तमाम हो गया| अब बल्लेबाज़ी टीम पूरी तरह से बैकफुट पर चली गई है| लक्ष्य तो अब ना मुमकिन लग रहा लेकिन क्या अब ये टीम 20 ओवरों तक खेल पाएगी? 36/5 स्कॉटलैंड|

5.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! जॉर्ज मुन्से के बल्ले से आती हुई एक और बड़ी शॉट यहाँ पर| आगे डाली हुई स्पिनर गेंद के खिलाफ बल्लेबाज़ का पसंदीदा शॉट यहाँ पर देखने को मिला| घुटना टिकाते हुए स्लॉग स्वीप किया और गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजने में कामयाब हुए| मिला सिक्स यहाँ पर|

5.1 ओवर (0 रन) ज़िप होकर अंदर आई गेंद| रूम बनाकर मारने गए लेकिन बीट हुए| लेग स्टम्प को मिस करते हुए कीपर के दस्तानों में गई गेंद| कोई रन नहीं|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Trump's Reciprocal Tariffs: क्या वर्ल्ड आर्डर बदलना चाहते हैं Donald Trump ? | NDTV Duniya