4.5 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद को कट मारने गए लेकिन बीट हुए| कोई रन नहीं हुआ|
4.4 ओवर (0 रन) इस बार क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
माइकल लीस्क अगले बल्लेबाज़!! स्कॉटलैंड मुश्किल में पड़ती हुई...
4.3 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! शानदार कैच विकेट कीपर द्वारा देखने को मिला यहाँ पर| एक और झटका यहाँ पर स्कॉटलैंड की टीम को लगता हुआ| नवीन उल हक़ के हाथ लगी पहली विकेट| मैथ्यू क्रॉस भी मिला खाता खोले हुए पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को ड्राइव लगाने गए| गेंद टप्पा खाकर बल्ले का बाहरी किनारा लेकर कीपर की ओर गई जहाँ से हमने उड़ता हुआ कीपर देखा| जी हाँ मोहम्मद शहजाद ने अपने दाँए ओर डाईव लगाकर एक हाथ से कैच को पकड़ा और जश्न बनाने लगे| 30/4 स्कॉटलैंड|
4.2 ओवर (1 रन) मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|
4.2 ओवर (1 रन) वाइड! फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|
4.1 ओवर (0 रन) विकेट लाइन की गेंद को ऑफ साइड की ओर खेला, फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हुआ|
मैथ्यू क्रॉस बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
3.6 ओवर (0 रन) आउट!! एलबीडबल्यू!! एक ही ओवर में तीन बड़े विकेट!! बाई टू गेट वन फ्री!! कमाल का रहा ये ओवर| फील्डिंग टीम चाहेगी कि अब यहाँ से अपना दबदबा बनाकर रखना है| एंगल से अंदर आती गेंद को ऑन साइड पर खेलने गए, थोड़ा नीचे रही गेंद और सीधा जाकर फ्रंट पैड्स को लग गई| एलबीडबल्यू की अपील हुई जिसे अम्पायर आउट करार दिया| रिव्यु लिया गया, रिप्ले में देखने पर विकेट्स को लग रही थी इसलिए थर्ड अम्पायर ने भी उसे आउट करार दिया| 28/3 स्कॉटलैंड|
3.5 ओवर (0 रन) एक और बार गुगली!! बल्लेबाज़ ने लाइन मिस किया| कीपर के दस्तानों में गई ये गेंद| कोई रन नहीं| काफी रोचक गुज़र रहा है अबतक ये ओवर|
3.4 ओवर (0 रन) इस बार हैट्रिक से चूक गए मुजीब| आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं|
हैट्रिक पर मुजीब!! मैथ्यू क्रॉस अब बल्लेबाज़ी के लिए आये हैं...
3.3 ओवर (0 रन) आउट!!! एलबीडबल्यू आउट!!! बड़ा झटका यहाँ पर स्कॉटलैंड को लगता हुआ| दो गेंदों पर दो विकेट मुजीब उर रहमान के खाते में जाती हुई| हैट्रिक गेंद होगी अगली अब मुजीब की यहाँ पर| कैलम मैकलॉड पहली ही गेंद पर शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई गूगली गेंद टप्पा खाकर टर्न होती हुई अंदर की ओर आई| बल्लेबाज़ फ्लिक करने गए| बॉल बल्ले पर आई नहीं सीधे पैड्स को जा लगी| अपील गेंदबाज़ द्वारा जिसको अम्पायर ने समय लेकर आउट करार दिया| बल्लेबाज़ ने लिया रिव्यु| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि गेंद लेग स्टंप को जाकर लग रही थी| जिसके कारण अम्पायर कॉल हो गया और थर्ड अम्पायर ने भी उसे आउट करार दिया| 28/2 स्कॉटलैंड|
कैलम मैकलियोड बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
3.2 ओवर (0 रन) आउट!!! क्लीन बोल्ड!! मुजीब उर रहमान ने दिलाया अहम ब्रेक थ्रू!! अभी अभी ऑन एयर आकाश चोपड़ा और पार्थिव पटेल बोल ही रहे थे कि इस ओवर में कोएटजर की विकेट आएगी और बोलते ही आ गई भाई!! ये तो कमाल की भविष्यवाणी है भाई!! गुगली पर बल्लेबाज़ को फंसाया| रूम बनाकर मारने गए| अंदर आई गेंद टर्न होकर, बल्ला चलाया और बीट हुए| गेंद जाकर सीधा मिडिल स्टम्प उड़ा गई गेंद| अब यहाँ से मोमेंटम अफगानिस्तान की तरफ जाता हुआ| 28/1 स्कॉटलैंड|
3.1 ओवर (1 रन) रूम बनाकर गेंद को कट किया| डीप में फील्डर तैनात, एक ही रन मिला|
2.6 ओवर (4 रन) चौका!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर देखने को मिला| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर पूरे पॉवर के साथ पुल किया| बल्ले और गेंद का हुआ बेहतरीन ताल मेल, गेंद गई गैप में सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
2.5 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया|
2.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
2.3 ओवर (4 रन) चौका! हवा में थी और गेंदबाज़ के बाएँ ओर से गैप में भी निकल गई| लॉन्ग ऑफ़ पर कोई फील्डर नहीं और एक आसान सा चौका मिल गया|
2.2 ओवर (0 रन) नॉट आउट!! अफगानिस्तान टीम का रिव्यु हुआ असफ़ल| एलबीडबल्यू की अपील, अम्पायर ने नकारा| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद टप्पा खाकर अंदर की ओर आई| बल्लेबाज़ फ्लिक करने गए| बॉल बल्ले पर आई नहीं सीधे पैड्स को जा लगी| अपील गेंदबाज़ द्वारा लेकिन अम्पायर सहमत नहीं| फील्डिंग टीम ने लिया रिव्यु| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि गेंद ऑफ स्टंप को मिस करती हुई जा रही थी| नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|
2.1 ओवर (2 रन) फ्रंट फुट पर रहकर बल्लेबाज़ ने इस गेंद को थर्ड मैन की ओर ड्राइव कर दिया दो रनों के लिए|
1.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| अंदर डाली गई थी गेंद जिसे लेग साइड पर मोड़ना चाहा लेकिन सफल नहीं हुए| कोई रन नहीं| 2 के बाद 17/0 स्कॉटलैंड|
1.5 ओवर (0 रन) सीधे बल्ले से अंदर की गेंद को मिड ऑन तरफ खेला| कोई रन नहीं|
1.4 ओवर (2 रन) एक बार फिर से रिवर्स स्वीप शॉट आगे की गेंद पर जॉर्ज मुन्से ने खेला| डीप पॉइंट की ओर गई गेंद| फील्डर उसके पीछे गए, दो रन मिल गया|
1.3 ओवर (4 रन) चौका! मुन्से ऑन फायर!! इस गेंद को मिड विकेट की दिशा में हीव किया| गैप में गई ये गेंद जहाँ से एक आसान सी बाउंड्री मिल गयी|
1.2 ओवर (0 रन) इस बार ऑफ़ स्टम्प पर डाली गई थी गेंद जिसपर कट लगाने गए और बीट हुए| कोई रन नहीं|
1.1 ओवर (0 रन) रिवर्स स्वीप का प्रयास लेकिन कोई संपर्क नहीं हुआ| कोई रन नहीं|
0.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, स्वीप शॉट खेलते हुए बल्लेबाज़ ने एक रन हासिल किया|
0.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|
0.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बल्लेबाज़ ने रिवर्स स्वीप किया लेकिन उससे कुछ फायदा नही हो सका|
0.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! बैक टू बैक बाउंड्री!!! जॉर्ज मुन्से के बल्ले से आती हुई एक और बड़ी शॉट| ओहो!!! ज़बर्दस्त रिवर्स स्वीप शॉट पॉइंट की ओर खेला| आगे डाली गई गेंद को जल्दी से रिवर्स स्वीप खेला| बल्ले पर बेहतर तरह से आई गेंद सीधे गई स्टैंड में और मिला सिक्स|
0.2 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ हुई रन चेज़ की शुरुआत!!! जॉर्ज मुन्से के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!!! अच्छी गेंद लेकिन बेहतरीन शॉट| रॉंग वन थी जिसे बल्लेबाज़ ने जल्दी पिक कर लिया| रिवर्स स्वीप किया पॉइंट की ओर और बाउंड्री हासिल की|
0.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|
4.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| कवर्स की तरफ पंच तो किया लेकिन सीधा फील्डर की ओर| कोई रन नहीं हुआ| 30/4 स्कॉटलैंड|