अफ़ग़ानिस्तान बनाम पाकिस्तान लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 13 mins
अफ़ग़ानिस्तान बनाम पाकिस्तान लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (4 रन) चौका! अपर कट!! थर्ड मैन फील्डर के पास कोई मौका नहीं था इसे रोकने का, गेंद बड़ी आसानी से सीमा रेखा के पार निकल गई| 72/1 पाकिस्तान, 60 गेंदों में 76 रनों की दरकार|

9.5 ओवर (2 रन) बाबर आज़म और कवर ड्राइव!! फुलर लेंथ गेंद को कवर्स की तरफ ड्राइव किया, अच्छी फील्डिंग वहां पर, दो ही रन मिले|

9.4 ओवर (1 रन) हलके हाथों से थर्ड मैन की तरफ गेंद को खेला, एक ही रन मिला|

9.3 ओवर (1 रन) स्लोवर बाउंसर!! पुल किया लेग साइड पर जहाँ से एक ही रन हासिल हुआ|

9.2 ओवर (1 रन) पटकी हुई गेंद को इस बार स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| एक ही रन मिला|

9.1 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर की खराब गेंद का फायदा नहीं उठा पाए| गैप में नहीं मार पाए| मिड ऑफ़ फील्डर ने उसे रोका, एक ही रन मिला|

8.6 ओवर (1 रन) धीमी गति की गेंद को हलके हाथों से वहीँ पर बाबर ने गेंद को टैप करते हुए रन लिया|

8.5 ओवर (2 रन) मिसफील्डर के कारण एक की जगह दो रन लेने में हुए कामयाब बल्लेबाज़| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पुल शॉट खेलकर 2 रन लिया|

8.4 ओवर (4 रन) चौका!!! चीकी शॉर्ट!! जान बूझकर थर्ड मैन की तरफ खेला| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई थी गेंद को आखिरी समय में बल्ले का मुंह खोलते हुए गेंद को थर्ड मैन की तरफ गाइड किया| गैप मिला और गेंद काफी तेज़ी से सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|

8.3 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|

8.2 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

8.1 ओवर (4 रन) चौका!! बाबर के बल्ले से आती हुई बाउंड्री यहाँ पर| ऊपर डाली गई गेंद को पॉइंट फील्डर के ऊपर से खेला| गैप में गई बॉल सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

7.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| आगे आकर इस गेंद को खेलने गए लेकिन पैड्स पर खा बैठे| कोई रन नहीं|

7.5 ओवर (1 रन) छोटी गेंद पर पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया|

7.4 ओवर (1 रन) एक और सिंगल यहाँ पर मिलती हुई, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

7.3 ओवर (1 रन) कवर्स की दिशा में खेला, फील्डर तैनात, एक ही रन मिला|

7.2 ओवर (2 रन) पटकी हुई गेंद को मिड विकेट की तरफ खेला| गैप था, दो रन मिल गए|

7.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

करीम जनत को अब गेंदबाजी के लिए लाया गया है...

6.6 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|

6.5 ओवर (1 रन) एलबीडबल्यू की अपील, अम्पायर ने नकारा| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को लेट कट शॉट खेलने गए| बॉल टप्पा खाकर टर्न हुई ओर अंदर की ओर गई| बल्लेबाज़ कट शॉट खेलने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद कीपर के पैरों के बीच से शॉर्ट फाइन लेग की ओर गई जहाँ से एक रन मिला|

6.4 ओवर (2 रन) गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर 2 रन लिया|

6.3 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|

6.2 ओवर (0 रन) फुल टॉस गेंद को सीधा कवर्स फील्डर की तरफ खेल बैठे, मौका नहीं उठा सके| कोई रन नहीं|

6.1 ओवर (1 रन) बाहर की गेंद को पॉइंट की दिशा में खेला| एक ही रन से सहमत हुए बल्लेबाज़|

पॉवर प्ले की हुई समाप्ति!!! 6 ओवर के बाद 38/1 पाकिस्तान, जीत से 110 रन दूर| फ़िलहाल क्रीज़ पर समझेदारी के साथ बाबर आज़म और फखर ज़मान बल्लेबाज़ी कर रहे हैं| वहीँ अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी को होगी एक और विकेट की तलाश...

5.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| पॉइंट पर खेलते हुए रन हासिल किया| 6 के बाद 38/1 पाकिस्तान, पॉवर प्ले की हुई समाप्ति| 84 गेंदों पर 110 रनों की दरकार|

5.5 ओवर (0 रन) पैड्स पर थी येन गेंद जिसे लेग साइड पर मारने गए लेकिन पैड्स पर जाकर लग गई गेंद| कोई रन नहीं|

5.4 ओवर (4 रन) चौका!! दिशा से भटके और बल्लेबाज़ ने दशा खराब कर दी| फाइन लेग ऊपर रखकर आप पैरों पर गेंद नहीं डाल सकते| अगर डालेंगे तो ऐसे ही फ्लिक शॉट्स पर चौके खाते जायेंगे|

5.3 ओवर (1 रन) इस बार डीप मिड विकेट की तरफ गेंद को खेला जहाँ से एक ही रन मिल पाया|

5.2 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पॉइंट की दिशा में खेला| रन की मांग की और उसे हासिल कर लिया|

5.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Congress अधिवेशन के दौरान P Chidambaram की अचानक बिगड़ी तबीयत के पीछे क्या वजह ?