पिक्की या फ्रांस बल्लेबाज़ी करने आए...
14.5 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! कॉट मोहम्मद नबी बोल्ड नवीन उल हक़| 6 रन बनाकर फ्रायलिंक लौटे पवेलियन| मिड ऑफ़ पर एक आसान सा कैच नबी द्वारा| धीमी गति से आगे डाली गई गेंद को सामने की तरफ उठाकर मारा| गति कम थी इस वजह से मिस टाइम हुआ और हवा में खिल गई गेंद, फील्डर नीचे आये और एक आसान सा कैच पकड़ लिया| 69/7 नामीबिया, अब लक्ष्य से काफी दूर हो गई है ये टीम|
14.4 ओवर (1 रन) फुलर लेंथ बॉल को कवर्स की तरफ खेला, एक ही रन मिल पायेगा|
14.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पॉइंट की दिशा में खेला|
14.2 ओवर (1 रन) सिंगल यहाँ पर मिलता हुआ, मिड विकेट की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|
14.1 ओवर (2 रन) धीमी गति की गेंद को लेग साइड पर पुश किया गेंद को और डबल हासिल किया|
13.6 ओवर (2 रन) आगे डाली गई गेंद को डीप पॉइंट की दिशा में खेलकर बल्लेबाजों ने 2 रन हासिल किया|
13.5 ओवर (1 रन) कवर्स की दिशा में गेंद को खेलकर सिंगल लिया|
13.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| सामने की ओर गेंद को खेला, गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|
13.3 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को सामने की ओर बल्लेबाज़ ने खेला, गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|
13.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
13.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|
13.1 ओवर (1 रन) वाइड! स्वीप शॉट तो खेला लेकिन रन लेने का मौका नही बन सका|
12.6 ओवर (1 रन) कमाल की गेंदबाजी!!! लगातार जड़ तल्ली में यॉर्कर डालते हुए| बल्लेबाज़ को बड़े शॉट्स लगाने ही नहीं दे रहे| 42 गेंद 10 रन की दरकार|
12.5 ओवर (0 रन) फुलर लेंथ गेंद को कवर्स की दिशा में खेला, रन का मौका नहीं बन पाया|
12.4 ओवर (0 रन) गुड लेंथ बॉल को कवर्स की तरफ खेला, रन का मौका नहीं बन पाया|
12.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
12.2 ओवर (1 रन) जड़ में डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
12.1 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने स्क्वायर कट करते हुए एक रन हासिल किया|
11.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला| 48 गे३न्द 103 रन की दरकार|
11.5 ओवर (1 रन) लेग बाई, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|
11.4 ओवर (1 रन) स्क्वायर लेग की दिशा में खेला जहाँ से एक रन मिला|
11.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
11.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
11.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, थर्ड मैन की दिशा में खेला|
10.6 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! कॉट मोहम्मद शहजाद बोल्ड हामिद हसन| सॉफ्ट डिसमिसल!! पहले टोज़ पर और अगली गेंद नोज़ के करीब!! एक ही ओवर में दो बड़ी सफलताएं!! बल्लेबाज़ रह गए हक्का बक्का!! फुलर लेंथ बॉल के चक्कर में थे लेकिन शॉर्ट लेंथ आ गई| बल्लेबाज़ खुद को लाइन से हटाने गए लेकिन शरीर पर आ गई गेंद| ग्लव्स को लगी और कीपर के आगे गिरने लगी जहाँ शहजाद ने आगे की तरफ डाईव लगाकर कैच को लपक लिया| 56/6 नामीबिया, लक्ष्य से 105 रन दूर|
10.5 ओवर (0 रन) एक और बढ़िया यॉर्कर!! बल्लेबाज़ पूरी तरह से इस बार ब्लॉक करने में सफल हुए| कोई रन नहीं|
10.4 ओवर (0 रन) फुलर लेंथ बॉल जिसे फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
जेजे स्मित अब उतरे हैं बल्ले से अपना जोर दिखाने के लिए...
10.3 ओवर (0 रन) आउट!!! क्लीन बोल्ड!!! नामीबिया की आधी टीम पवेलियन लौटती हुई| हामिद हसन के हाथ लगी पहली विकेट| गेरहार्ड इरासमस 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे| तेज़ गति की डाली हुई यॉर्कर लाइन की गेंद को डिफेंड करने गए| बॉल तेज़ी के साथ बल्लेकर को पूरी तरह से बीट करते हुए सीधे मिडिल स्टंप को जा लगी| 56/5 नामीबिया|
10.2 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
10.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|
14.6 ओवर (4 रन) चौका! ये गेंद को पार कर गई| कट शॉट का इस्तेमाल किया और गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया|