अफ़ग़ानिस्तान बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

अफ़ग़ानिस्तान और भारत के बीच केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

Advertisement
Read Time: 10 mins

9.6 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने शॉर्ट थर्ड मैन की तरफ पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

9.5 ओवर (0 रन) बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

9.4 ओवर (1 रन) एक रन!! ऑफ साइड की तरफ गेंद को बल्लेबाज़ ने खेलकर एक रन लिया|

9.3 ओवर (1 रन) एक और सिंगल!! इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|

9.2 ओवर (1 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेलकर एक रन लिया|

9.1 ओवर (6 रन) छक्का!! अजमतुल्लाह ओमरज़ाई ने लगाया सिक्स यहाँ पर!! काफी ज्यादा ऊपर हवा में गेंद को खिला दिया| संपर्क इतना शानदार कि गेंद सीमा रेखा के बाहर जा गिरी दर्शकों के बीच छह रनों के लिए|

8.6 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

8.5 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की तरफ खेलकर एक रन लिया|

8.4 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

8.3 ओवर (0 रन) बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| रन नहीं हुआ|

8.2 ओवर (1 रन) आगे की गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया|

8.1 ओवर (4 रन) चौका!! फ्री हिट बॉल का पूरा फ़ायदा उठाते हुए बल्लेबाज़ यहाँ पर!! पूरी ताक़त के साथ इस गेंद को मिड विकेट की ओर स्लॉग कर दिया| गैप हासिल करते हुए गेंद सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|

8.1 ओवर (2 रन) नो बॉल!! अगली गेंद फ्री हिट होगी!! ओवर स्टेप कर बैठे गेंदबाज़ जिसके बाद अम्पायर ने नो बॉल करार दिया| विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया|

7.6 ओवर (2 रन) दुग्गी!! पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर स्वीप शॉट लगाकर तेज़ी से 2 रन बटोरा|

7.5 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

7.4 ओवर (3 रन) तीन रन!! इसी बीच डीप पॉइंट पर कुलदीप यादव ने शानदार फील्डिंग की है!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप पॉइंट की तरफ कट शॉट खेला| ऐसे में फील्डर कुलदीप ने वहां पर आकर गेंद को सीमा रेखा के बाहर जाने से रोका| जिसके बाद बल्लेबाजों ने भागकर 3 रन ले लिया|

7.3 ओवर (1 रन) गुड लेंथ पर पटकी गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की तरफ खेलकर एक रन निकाला|

7.2 ओवर (1 रन) सिंगल!! आगे की बॉल को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की तरफ शॉट खेलकर एक रन हासिल किया|

7.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर पॉइंट की ओर कट किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

6.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई|

6.5 ओवर (0 रन) छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पुल शॉट खेलने का प्रयास किया| बल्ले पर नहीं आई गेंद और सीधा कीपर के दस्तानों में गई| रन नहीं आ सका|

6.4 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पुल शॉट लगाने का प्रयास किया| गेंद की गति और अतिरिक्त उछाल से चकमा खा गए| ऐसे में बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर बॉल शरीर को लगी एयर पॉइंट की तरफ नो मेंस लैंड में जा गिरी| रन नहीं मिल पाया|

6.3 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने फ्लिक करने का प्रयास किया| इसी बीच बल्ले को बीट करती हुई बॉल थाई पैड्स को जा लगी| रन नहीं मिल पाया|

6.2 ओवर (1 रन) ओवरपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डीप कवर्स की ओर खेलकर एक रन निकाला|

6.1 ओवर (4 रन) चौका!! अजमतुल्लाह ओमरज़ाई ने लगाया बाउंड्री यहाँ पर!! लाजवाब ड्राइव, गैप में गेंद को खेला| बॉल तेज़ी से सीधे कवर्स की ओर से सीमा रेखा के बाहर चली गई चार रनों के लिए|

5.6 ओवर (6 रन) छक्का!! गुलबदीन नैब के बल्ले से आता हुआ बड़ा शॉट!! गुड लेंथ पर डाली गई स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से मिड विकेट की ओर हवा में शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए|

5.5 ओवर (1 रन) सिंगल!! इस बार भी आगे डाली गई स्पिन गेंद| बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की तरफ खेलकर एक रन लिया|

5.4 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया|

5.3 ओवर (0 रन) टाईट लाइन पर डाली गई गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने डिफेंड करते हुए सम्मान दे दिया| कोई रन नहीं होगा यहाँ पर|

5.2 ओवर (0 रन) इस बार आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया| रन का मौका नहीं बन सका|

5.1 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!! शार्प टर्न! बीट हुए बल्लेबाज़! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया| बाकी का काम कीपर ने किया है|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
UNGA में S Jaishankar की Pakistan को खरी-खरी-'आतंक का परिणाम विनाशकारी होता है'