अफ़ग़ानिस्तान बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 16 से 20 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

अफ़ग़ानिस्तान और भारत के बीच केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

Advertisement
Read Time: 12 mins

19.6 ओवर (1 रन) वाइड!

19.6 ओवर (1 रन) वाइड!

19.5 ओवर (0 रन) एक और बार बल्लेबाज़ गेंद की लाइन में अपने बल्ले को नहीं ला सके और पूरी तरह से बीट हो गए| बॉल गई सीधा कीपर के हाथों में जहाँ से रन नहीं मिल सका|

19.4 ओवर (6 रन) छक्का!! नूर अहमद के बल्ले से आता हुआ सिक्स यहाँ पर!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए|

19.3 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पुल शॉट खेलने का प्रयास किया| बल्ले पर नहीं आई गेंद और सीधा कीपर के दस्तानों में गई| रन नहीं आ सका|

19.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें| जोर से बल्ला घुमाया और चकमा खा गए|

19.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया|

18.6 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में मिला एक रन!! पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने फ्लिक करना चाहा| गेंद और बल्ले का ताल मेल नहीं हो सका| इसी बीच बॉल थाई पैड्स को लगकर कीपर की तरफ गई जहाँ से बल्लेबाजों ने भागकर लेग बाई के रूप में एक रन लिया|

18.5 ओवर (0 रन) बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

18.4 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद!! पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|

18.3 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर कट शॉट खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं हुआ|

18.2 ओवर (0 रन) हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

18.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर की ओर शॉट खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

17.6 ओवर (4 रन) चौका!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! हैट्रिक पर थे अर्शदीप लेकिन विकेट हासिल नहीं कर पाए!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने रोकने का प्रयास किया| इसी बीच बल्ले का बाहरी किनारा लेकर सीधा स्लिप फील्डर के बाँए ओर से गई थर्ड मैन बाउंड्री के बाहर चार रनों के लिए|

फज़ल हक फारूखी आखिरी बल्लेबाज़ हैं| हैट्रिक पर हैं अर्शदीप सिंह...

17.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! कॉट ऋषभ पंत बोल्ड अर्शदीप सिंह| दो गेंद दो विकेट| अब हैट्रिक पर हैं अर्शदीप| नवीन-उल-हक़ आये और पहली ही गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे| गोल्डन डक नवीन के खाते में दर्ज हुआ| शॉर्ट बॉल बाउंसर| ऑफ़ स्टम्प के बाहर से उसे घसीटा और पुल शॉट लगाने गए| उछाल को परख नहीं पाए और बल्ले के उपरी भाग को लगकर शॉर्ट फाइन लेग की तरफ हवा में गई गेंद जिसे कीपर पन्त ने कॉल करते हुए लपक लिया| 121/9 अफगानिस्तान|

नवीन-उल-हक़ नए बल्लेबाज़ हैं...

17.4 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! इस बार अफगानिस्तान टीम के कप्तान राशिद खान 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! अर्शदीप सिंह के हाथ लगी पहली विकेट| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर शॉट खेलना चाहा| इसी बीच बल्ले का बाहरी किनारा लेकर थर्ड मैन की ओर हवा में गई गेंद| इसी बीच फील्डर रवींद्र जडेजा ने वहां पर कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 121/8 अफगानिस्तान|

17.4 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

17.3 ओवर (1 रन) गुड लेंथ पर पटकी गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की तरफ खेलकर एक रन लिया|

17.2 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

17.1 ओवर (0 रन) बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

16.6 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! आगे की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर खेला और एक रन ले लिया|

16.5 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

16.4 ओवर (4 रन) चौका! अच्छी गेंद लेकिन बेहतरीन शॉट| रॉंग वन थी जिसे बल्लेबाज़ ने जल्दी पिक कर लिया| रिवर्स स्वीप किया थर्ड मैन की ओर और बाउंड्री हासिल की|

16.3 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! मोहम्मद नबी 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! कुलदीप यादव के हाथ लगी दूसरी विकेट| पिछली गेंद पर छक्का खाया लेकिन इस गेंद पर दिलेरी से डाली गेंद और बल्लेबाज़ को चकमा दे दिया| ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने इस बार स्लॉग स्वीप शॉट मिड विकेट की तरफ लगाया है| हवा के विपरीत शॉट लगाया| ऐसे में फील्डर वहां मौजूद थे रवींद्र जडेजा जिन्होंने सीमा रेखा के आगे आसानी से कैच पकड़ते हुए जश्न मनाया| 114/7 अफगानिस्तान|

16.2 ओवर (6 रन) छक्का!! मोहम्मद नबी के बल्ले से आता हुआ सिक्स यहाँ पर!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर हवा में शॉट खेला| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए|

16.1 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर एक रन लिया|

15.6 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की तरफ खेलकर एक रन लिया|

15.5 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें| स्लोवर बाउंसर पर शॉट लगाने गए और बीट हो गए| बाकी का काम कीपर ने किया है|

15.4 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!! स्लोवर गेंद| राशिद ने लेग साइड पर पुल तो किया लेकिन गैप नहीं ढून्ढ पाए| शॉर्ट मिड विकेट पर फील्डर ने उसे फील्ड किया|

15.3 ओवर (4 रन) सटीक यॉर्कर!! बाईज के रूप में चौका मिल गया| बल्लेबाज़ के साथ-साथ कीपर पन्त भी इस गेंद की गति से चकमा खा गए और फाइन लेग बाउंड्री के पार निकल गई गेंद चार रनों के लिए|

राशिद खान अब बल्लेबाज़ी के लिए आये हैं...

15.2 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! नजीबुल्लाह जादरान की पारी 19 रनों पर हुई समाप्त!! जसप्रीत बुमराह के हाथ लगी तीसरी विकेट| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर हवा में गाइड किया| इसी बीच बल्ले को लगकर सीधा वहां खड़े फील्डर अर्शदीप सिंह के हाथों में गई जहाँ से उन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 102/6 अफगानिस्तान|

15.1 ओवर (1 रन) सिंगल!! गुड लेंथ पर डाली गई धीमी गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की तरफ खेलकर एक रन लिया|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Swachh Bharat, Swachh Vidyalaya: एक पहल जिसका उद्देश्य गरिमा, सुरक्षा और स्वच्छता लाना है