Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अफगानिस्तान का ये दिग्गज लेगा संन्यास, सीरीज जीतते ही किया ऐलान

Mohammad Nabi: अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने घोषणा की है कि वह अगले साल पाकिस्तान में होने वाली चैंपियन्स ट्रॉफी के बाद वनडे फॉर्मेट से संन्यास लेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Mohammad Nabi: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद मोहम्मद नबी वनडे फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगे

अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने घोषणा की है कि वह अगले साल पाकिस्तान में होने वाली चैंपियन्स ट्रॉफी के बाद वनडे फॉर्मेट से संन्यास लेंगे. बांग्लादेश पर अफगानिस्तान की वनडे सीरीज में 2-1 से जीत में प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए 39 साल के नबी ने कहा कि वह पिछले साल वनडे विश्व कप के बाद से इस प्रारूप को अलविदा कहने पर विचार कर रहे थे.

मोहम्मद नबी ने मुकाबले के बाद आधिकारिक प्रसारणकर्ता से कहा,"पिछले विश्व कप से मेरे दिमाग में था कि मैं संन्यास ले रहा हूं लेकिन इसके बाद हमने चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई कर लिया और मैंने सोचा कि अगर मैं इसमें खेलता हूं तो शानदार होगा." यह समझा जाता है कि मोहम्मद नबी ने अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड को अपने अपने फैसले के बार में बता दिया है और वह आने वाले दिनों में टी20 फॉर्मेट खेलना जारी रख सकते हैं.

मोहम्मद नबी ने 2009 से 167 वनडे अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 147 पारियों में 27.48 के औसत और 86.99 के स्ट्राइक रेट से 3,600 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं. मोहम्मद नबी अफगानिस्तान के लिए सर्वाधिक वनडे खेलने वाले क्रिकेटर हैं और मौजूदा समय में ऑल-राउंडरों की रैंकिंग में पहले स्थान पर हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 136 रन हैं. उन्होंने गेंदबाजी में 161 पारियों में 32.47 के औसत और 4.27 के इकोनॉमी रेट से 172 विकेट भी चटकाए हैं. उन्होंने चार बार पारी में चार विकेट और एक बार पांच विकेट हासिल किए हैं.

पिछले साल विश्व कप में छठे स्थान पर रहकर अफगानिस्तान ने चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई किया. अफगानिस्तान की टीम पहली बार आठ टीम के इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी जिसका आयोजन अगले साल फरवरी में पाकिस्तान में किया जाएगा. आठ टीमों की चैंपियंस ट्रॉफी में मेजबान पाकिस्तान के साथ, भारत में हुए वनडे विश्व कप की टॉप सात टीमें शामिल हैं.

Advertisement

टी20 और वनडे दोनों में, नबी अफगानिस्तान के ऐसे खिलाड़ी बनकर उभरे हैं, जो रैंकिंग में लगातार आगे पहुंच रहे हैं. अफगानिस्तान ने सबसे पहले 2015 में वनडे विश्व कप में हिस्सा लिया था और मोहम्मद नबी इस टीम का हिस्सा थे. इसके अलावा वो 2019 और 2023 विश्व कप की टीम का भी हिस्सा थे. उन्होंने 2019 में टेस्ट से संन्यास ले लिया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: PCB ने ICC से पूछा- क्यों नहीं आएगा भारत? आईसीसी टूर्नामेंट का बहिष्कार करेगा पाकिस्तान- रिपोर्ट

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: "ऐसी पिच तैयार कर रहा..." भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के लिए पर्थ की पिच कैसी होगी? क्यूरेटर ने किया ये खुलासा

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar और West Bengal दौरे पर PM Modi, बिहार को मिलेगी 7200 करोड़ की सौगात | Nitish | Mamata Banerjee
Topics mentioned in this article