World Cup 2023: श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद कोच ने अफगानिस्तानी टीम को दिया ये अगला टारगेट

अफगानिस्तान के अभी तीन और मुकाबले बचे हैं और टीम को नीदरलैंड्स, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका का सामना करना है. वहीं अब मुख्य कोच जोनाथन ट्रॉट ने अपने खिलाड़ियों के लिए अगला लक्ष्य निर्धारित किया है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
अफगानिस्तान ने श्रीलंका को हराकर तीसरी जीत दर्ज है.

Jonathan Trott: अफगानिस्तान जारी टूर्नामेंट आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में एक और बड़ा उलटफेर किया और टीम ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट की अपनी तीसरी जीत दर्ज की और सेमीफाइनल के लिए अपनी उम्मीद बनाए रखी. अफगानिस्तान ने गत चैंपियन इंग्लैंड, 1992 की चैंपियन पाकिस्तान और श्रीलंका को हराया है. श्रीलंका के खिलाफ जीत के साथ ही अफगानिस्तान अंक तालिका में 5वें स्थान पर पहुंच गई है. अफगानिस्तान के अभी तीन और मुकाबले बचे हैं और टीम को नीदरलैंड्स, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका का सामना करना है. अफगानिस्तान के मुख्य कोच कोच जोनाथन ट्रॉट ने अपने खिलाड़ियों के लिए अगला लक्ष्य निर्धारित किया है और कहा है कि किसी तो आखिर तक बल्लेबाजी करने और बाकी के तीन मैचों में शतक बनाने की जरूरत है.

अफगानिस्तान के कोच ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए टीम के आगे का प्लान बताते हुए कहा कि बल्लेबाजों ने अभी तक विश्व कप में शतक नहीं बनाया है और किसी को शतक बनाने की जरुरत है. ट्रॉट ने अफगानिस्तान की सात विकेट से जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,"अभी तक किसी ने भी शतक नहीं बनाया है, इसलिए यह अगली चुनौती है. कोई जिम्मेदारी से खेलते हुए लंबी पारी खेले और शतक जमाये." सलामी बल्लेबाज रहमानुल्ला गुरबाज, इब्राहिम जदरान और रहमत शाह करीब पहुंचे लेकिन शतक नहीं बना सके.

Advertisement

 जोनाथन ट्रॉट ने आगे कहा,"आप देखिए, टूर्नामेंट में बहुत सारे शतक बनते हैं. वह अगली सीमा है, अगली बाधा है. गुरबाज़ ने हाल ही में कुछ शतक बनाए हैं, आप जानते हैं कि इब्राहिम ने बनाए हैं. मध्यक्रम भी फॉर्म में है, 3-4-5-6। यह अगली चुनौती है और मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि खिलाड़ी भविष्य में शतक बनाने में सक्षम होंगे। उम्मीद है, यह इसके साथ शुरू होगा अगला गेम."

ट्रॉट ने कहा,"आपने देखा कि इस टूर्नामेंट में कई शतक लगे हैं. अगली चुनौती यही है. गुरबाज ने हाल ही में शतक गनाये हैं और इब्राहिम ने भी." उन्होंने कहा,"मध्यक्रम भी फॉर्म में है. मुझे यकीन है कि खिलाड़ी आने वाले मैचों में शतक बनायेंगे. उम्मीद है कि यह अगले मैच में ही होगा." कोच ने कहा,"हम अपनी बल्लेबाजी पर काफी मेहनत कर रहे हैं. जिस तरह से हम अभ्यास करते हैं, क्रिकेट के बारे में सोचते हैं, बल्लेबाजी करते हैं, जिम्मेदारी उठाते हैं. हमें अब अपने खिलाड़ियों में खुद की क्षमता को लेकर आत्मविश्वास दिख रहा है."

Advertisement

यह भी पढ़ें: World Cup 2023: जसप्रीत बुमराह या शाहीन अफरीदी, कौन है बेहतर? ऐसा जवाब देकर वसीम अकरम ने खत्म की बहस

Advertisement

यह भी पढ़ें: पावर-प्ले में खासे बवाली बवाली बॉलर रहे हैं आफरीदी, ये आंकड़े बहुत कुछ कहते हैं

Featured Video Of The Day
Trump 2.0: क्या हज़ारों भारतीयों को अमेरिका से वापस भारत आना ही होगा या निकल सकता है बीच का रास्ता?
Topics mentioned in this article