AFG vs SL: Afghanistan की धमाकेदार जीत, Sri Lanka को पहले वनडे में हराकर किया ये कारनामा

AFG vs SL 1st ODI: अफगानिस्तान के सामने 269 रन का लक्ष्य था जो उसने चार विकेट खोकर 19 गेंद शेष रहते हुए हासिल किया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
AFG vs SL

AFG vs SL 1st ODI: इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran) केवल दो रन से शतक से चूक गए लेकिन उनकी शानदार पारी के दम पर अफगानिस्तान (Afghanistan) ने पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शुक्रवार को यहां श्रीलंका को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में शुरुआती बढ़त हासिल की. अफगानिस्तान के सामने 269 रन का लक्ष्य था जो उसने चार विकेट खोकर 19 गेंद शेष रहते हुए हासिल किया.

सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran Fifty vs SL) ने 11 चौकों और दो छक्कों की मदद से 98 रन बनाए. उन्होंने इस बीच रहमत शाह (55) के साथ दूसरे विकेट के लिए 146 रन की साझेदारी की. इन दोनों के अलावा कप्तान हसमतुल्लाह शाहिदी (Hashmatullah Shahidi) ने 38 और मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) ने नाबाद 27 रन का योगदान दिया.

श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद चार विकेट 84 रन पर गंवा दिए थे. इसके बाद चरित असलंका (Charith Asalanka) (91) और धनंजय डिसिल्वा (Dhananjaya de Silva) (51) ने पांचवें विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी करके टीम का स्कोर 268 रन तक पहुंचाया था.

यह अफगानिस्तान का दूसरा सबसे बड़ा रन-चेज़ और उन्होंने एक बार फिर श्रीलंका में सीरीज़ ओपनर जीता है, जैसा कि उन्होंने साल 2022 में किया था. वो केवल उस सीरीज़ को 1-1 से ड्रा करने में सफल रहे थे, लेकिन उनके पास इस बार बेहतर प्रदर्शन करने और सीरीज जीतने का मौका है. 

--- ये भी पढ़ें ---

* "2019 विश्व कप से...", अंबाती रायडू के आईपीएल से रिटायरमेंट के बाद अनिल कुंबले का बड़ा बयान
* WTC Final 2023: भारत में कितने बजे से देख पाएंगे IND -AUS के बीच का फाइनल, पूरी टीम, लाइव टेलीकास्ट और कौन होगा अंपायर, जानें सबकुछ

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Robert Vadra Land Deal Case: वक्त बदलेगा, तो उनको भी झेलना होगा.. ED की पूछताछ पर बोले रॉबर्ट वाड्रा