AFG vs IND: इस प्लान "डबल एस" से भारत करेगा राशिद खान को निस्तेज, कोच द्रविड़ ने की खास तैयारी

Afghanistan vs India: टीम इंडिया के लिए राशिद खान के चार ओवर बहुत ही अहम हैं. और इसके लिए भारतीय प्रबंधन ने खास प्लान तैयार किया है

Advertisement
Read Time: 3 mins
A
नई दिल्ली:

Rahul Dravid's Special Plan: जारी टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) टीम इंडिया का मुकाबला आज उस अफगानिस्तान (Ind vs Afg) से होने जा रहा है, जिसे अब क्रिकेट का नवजात तो नहीं ही का जा सकता है. अफगानी टीम शुरुआती दौर में में चार में से तीन मैच जीतकर ग्रुप सी में दूसरे नंबर की टीम रही है, तो उसके खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. दो राय नहीं कि भारत के लिए सुपर-8 राउंड (suepr8) राउंड का पहला मुकाबला खासा चैलेंज लेकर आया है. और इसमें से एक है स्टार लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) जिनके खिलाफ कोच राहुल द्रविड़ प्लान "डबल एस" तैयार किया है. निश्चित रूप से इस प्लान के तहत टीम इंडिया हेड कोच ने अच्छी घेराबंदी की है. चलिए ब्रिजटाउन से हमारे सूत्रों के हवाले से आ रही खबरों के अनुसार आप इस प्लान "डबल एस" के बारे में जान लीजिए

कुछ ऐसे राशिद को ऐसे घेरने की तैयारी

दरअसल भारतीय प्रबंधन ने राशिद को दोनों छोर से घेरने की तैयारी की है. इसी प्लान के तहत द्रविड़ का पहला तुरुप का पत्ता सूर्यकुमार यादव हैं, जो टी20 में राशिद पर खासे हावी रहे हैं. यादव ने इस फॉर्मेट में द्रविड़ के खिलाफ खेलीं 58 गेंदों पर 148 के स्ट्राइक-रेट से 86 रन बनाए हैं और इसमें वह एक बार भी आउट नहीं हुए हैं. और टीम प्रबंधन के डाटा एनालिस्ट द्वारा हेड कोच को दिए गए इन आंकड़ों के आधार पर द्रविड़ ने अपने प्लान "डबल एस" की बड़ी जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव को थमाई है, तो वहीं इसमें शिवम दुबे की भी हिस्सेदारी है. और अगर द्रविड़ ने यादव के साथ शिवम दुबे को इस प्लान का हिस्सा बनाया है, तो  इसके पीछे भी ठोस वजह है. 

शिवम दुबे भी हैं रणनीति में अहम किरदार

हालांकि, शिवम दुबे का स्ट्राइक-रेट भी राशिद के खिलाफ 155 का है, लेकिन उनका सैंपल साइज (18 गेंद) खासा कम है, लेकिन भारतीय प्रबंधन ने जान लिया है कि हालिया समय में लेफ्टी बल्लेबाजों के खिलाफ राशिद कमजोर रहे हैं. साल 2022 औ 2023 में राशिद ने लेफ्टी बल्लेबाजों को अपने खिलाफ स्ट्राइक-रेट के मामले ममें 109 के आस-पास रोके रखा, लेकिन इस साल यह चढ़कर 141 का हो गया है. और यही वजह रही कि द्रविड़ ने कोटे के अहम राशिद खान के चार ओवरों से निपटने के लिए प्लान "डबल एस" तैयार किया है, जिसकी अगुवाई सूर्यकुमार यादव करेंगे, तो उनका साथ देने की जिम्मेदारी शिवम दुबे पर होगी. 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Swachh Bharat, Swachh Vidyalaya: एक पहल जिसका उद्देश्य गरिमा, सुरक्षा और स्वच्छता लाना है