Adam Gilchrist on Rishabh Pant: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) ने उस खिलाड़ी का नाम बताया जिसे दुनिया में इस समय फैन्स सबसे ज्यादा देखना पसंद करते हैं. गिलक्रिस्ट ने न तो कोहली का नाम लिया औऱ न ही रोहित शर्मा का नाम लिया है. गिलक्रिस्ट ने इसके अलावा न तो हैरी ब्रूक के बारे में ये बातें की है और ने ही जायसवाल को लेकऱ ऐसा कहा है. ऑस्ट्रेलिया पूर्व दिग्गज विकेटकीपर ने भारत के विकेटकीपर ऋषभ पंत को दुनिया में सबसे ज्यादा देखे जाने वाला क्रिकेटर करार दिया है. गिलक्रिस्ट ने ये बातें पंत के लिए उस समय जब वो सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में धुआंधार बल्लेबाजी कर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के होश उड़ा रहे थे. बता दें कि भारत की दूसरी पारी के दौरान पंत ने 33 गेंद पर 61 रन की पारी खेली. अपनी पारी में पंत ने 4 छक्के और 6 चौके लगाने में सफलता हासिल की.
पंत ने रचा इतिहास
सिडनी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में पंत ने केवल 33 गेंद पर 61 रन बनाकर भारत को मैच में वापस लाकर खड़ा कर दिया. पंत की पारी ने मैच को बदल कर रख दिया है. पंत भले ही 61 रन ही बना सके लेकिन 75 टेस्ट पारियों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विकेटरीपर की लिस्ट में भारतीय विकेटकीपर दूसरे नंबर पर पहुंच गया है.
विकेटकीपर के तौर पर 75 पारियों के बाद सबसे ज़्यादा टेस्ट रन बनाने वाले क्रिकेटर (Most Test Runs after 75 innings as Wicketkeeper)
3339 रन: एडम गिलक्रिस्ट
2948 रन: ऋषभ पंत
2948 रन: कुमार संगकारा
2845 रन: क्विंटन डी कॉक
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 5 विकेट पर 141 रन बना लिए हैं. भारत के पास इस समय 145 रन की लीड है. अब अगर भारतीय टीम तीसरे दिन 100 रन और जोड़ पाने में सफल रहती है तो फिर ऑस्ट्रेलिया पर दबाव आ जाएगा. बता दें कि