एडम गिलक्रिस्ट ने रोहित शर्मा के संन्यास को लेकर की भविष्यवाणी, बताया कौन सा सीरीज होगा आखिरी

Adam Gilchrist Prediction: एडम गिलक्रिस्ट ने रोहित शर्मा के रिटायरमेंट पर भविष्यवाणी की है. उनका मानना है कि रोहित चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास ले सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Adam Gilchrist

Adam Gilchrist Prediction: मौजूदा समय में टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा के सितारे गर्दिश चल में चल रहे हैं. पहले उनकी अगुवाई में भारतीय टीम को घरेलू जमीं पर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-3 से वाइटवॉश का सामना करना पड़ा. 'हिटमैन' शर्मा इस दुःख से अभी उबर भी नहीं पाए थे कि उनकी अगुवाई में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी शिकस्त का सामना करना पड़ गया. जिसके बाद उनके करियर पर तलवार लटकने लगे हैं. लोगों का मानना है कि बढ़ती उम्र और लगातार फ्लॉप प्रदर्शन के बाद उन्हें संन्यास ले लेना चाहिए. 

रोहित शर्मा के क्रिकेट करियर पर उठ रहे लगातार सवालों के बीच अब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने अपना बयान दिया है. उन्होंने क्लब प्रेयरी फायर पॉडकास्ट पर बातचीत के दौरान कहा कि रोहित जल्द ही इंटरनेशन क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. संभवतः आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 उनका आखिरी मुकाबला साबित हो सकता है.

यही नहीं बातचीत के दौरान उन्होंने यह भी संकेत दिया कि इंग्लैंड दौरे से रोहित शर्मा का नाम नदारद हो सकता है. ऑस्ट्रेलियाई पूर्व क्रिकेटर के मुताबिक 37 वर्षीय बल्लेबाज की प्राथमिकताएं अब परिवार और सीमित ओवरों के क्रिकेट पर केंद्रित हो सकती हैं, जो एक क्रिकेटर के लिए स्वाभाविक बदलाव का संकेत है. 

गिलक्रिस्ट ने कहा, 'मुझे नहीं लगता है कि रोहित इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे. मेरे हिसाब से वह घर लौटने के बाद खुद का आकलन करेंगे. घर पर उनकी सबसे पहले मुलाकात दो महीने के बच्चे से होगी, जिसकी उन्हें नैपी बदलनी होगी. यह बात उन्हें इंग्लैंड जाने के लिए प्रेरित कर सकती है. मुझे लगता है कि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मौका मिल सकता है और उसके बाद वह बाहर हो जाएं.'

यह भी पढ़ें- 6,4,4,6,4,6: नुरुल हसन की करिश्माई बल्लेबाजी, काइल मेयर्स के 1 ओवर में ठोक दिए 30 रन, VIDEO

Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat के Retirement वाले बयान पर विपक्ष क्यों आगबबूला? | Sawaal India Ka
Topics mentioned in this article