Adam Gilchrist Choose All Time IPL XI Champions Edition: ऑस्ट्रेलियाई पूर्व धुरंधर विकेटकीपर खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट के बारे में कौन नहीं जानता है. मौजूदा समय में वह दुनिया भर के कई युवाओं के मार्गदर्शक हैं. क्रिकेट की बारीकियों के बारे में जब वह बात करते हैं तो पूरी दुनिया उसे गौर से सुनती है. स्टार खिलाड़ी ने इस बार आईपीएल को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने आईपीएल की ऑल टाइम इलेवन चैंपियंस एडिशन का ऐलान किया है. जिसमें एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी नजर आ रहे है.
डेविड वॉर्नर और रोहित शर्मा को बनाया ओपनर
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर डेविड वॉर्नर और रोहित शर्मा का चुनाव किया है. पारी का आगाज करते हुए इन दोनों ही दिग्गजों का प्रदर्शन सराहनीय रहा है. वॉर्नर आईपीएल में 184 मैच खेलते हुए 184 पारियों में 40.52 की औसत से 6565 रन बनाने में कामयाब रहे. वहीं शर्मा ने खबर लिखे जाने तक यहां 268 मैच की 263 पारियों में 29.73 की औसत से 6928 रन बनाए हैं.
गिलक्रिस्ट की टीम के धोनी बने कप्तान
53 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने एमएस धोनी को अपनी टीम का कप्तान बनाया है. माही आईपीएल में शिरकत करते हुए पांच बार चमचमाती हुई ट्रॉफी को अपने हाथ में उठा चुके हैं. शायद यही वजह है कि गिलक्रिस्ट ने उन्हें अपने कप्तान के रूप में चुनाव किया है.
मध्यक्रम में धुरंधरों का भरमार
गिलक्रिस्ट ने तीसरे क्रम के बल्लेबाज के तौर पर सुरेश रैना का चुनाव किया है. वहीं चौथे स्थान पर उन्होंने सूर्यकुमार यादव को रखा है. फैंस इन दोनों ही बल्लेबाजों के उम्दा खेल से अच्छी तरह वाकिफ हैं. रैना के बेहतरीन खेल की वजह से उन्हें 'मिस्टर आईपीएल' भी कहा जाता है. ये दोनों बल्लेबाज विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ-साथ विकट परिस्थितियों में खेल को संवारने में भी माहिर हैं.
गिलक्रिस्ट की टीम में तीन ऑलराउंडर
एडम गिलक्रिस्ट ने अपनी टीम में कुल तीन ऑलराउंडर खिलाड़ियों का चुनाव किया है. जिसमें वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड के साथ-साथ मौजूदा ऑलराउंडर सुनील नरेन और भारतीय स्टार रवींद्र जडेजा का नाम शामिल है. ये तीनों ही खिलाड़ी बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी मैच का रुख मोड़ने में माहिर हैं.
गेंदबाजी की कमान इन धुरंधरों के कंधों पर
गिलक्रिस्ट ने पेशेवर तेज गेंदबाज के तौर पर जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा और भुवनेश्वर कुमार को अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. ये पेस तिकड़ी शुरूआती ओवरों के साथ-साथ डेथ ओवरों में भी गेंदबाजी करने में माहिर है.
एडम गिलक्रिस्ट की तरफ से चुनी गई ऑल टाइम आईपीएल इलेवन चैंपियंस एडिशन
एमएस धोनी (कप्तान), डेविड वॉर्नर, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, सूर्यकुमार यादव, कायरन पोलार्ड, सुनील नरेन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा और भुवनेश्वर कुमार.
यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी कप्तान ने बताया कौन है दुनिया का बेस्ट कैप्टन? जवाब सुन 56 इंच का हो जाएगा सीना