एडम गिलक्रिस्ट ने चुनी आईपीएल इतिहास की सर्वश्रेष्ठ इलेवन, कोहली, गेल, डिविलियर्स को नहीं मिली जगह, इन्हें बनाया कप्तान

Adam Gilchrist all time IPL XI: महान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट ने अपनी सर्वकालिक इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) XI चुनी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Adam Gilchrist: एडम गिलक्रिस्ट ने चुनी ऑल-टाइम बेस्ट आईपीएल XI

Adam Gilchrist all time IPL XI: महान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट ने अपनी सर्वकालिक इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) XI चुनी है. गिलक्रिस्ट ने कहा है कि कई उनसे इत्तेफाक़ रखेंगे और कई नहीं. गिलक्रिस्ट ने किसी आईपीएल टीम की तरह अपनी प्लेइंग इलेवन में सिर्फ चार विदेशी खिलाड़ियों को जगह दी है, जबकि बाकी के सात खिलाड़ी भारतीय हैं. हैरानी की बात है कि गिलक्रिस्ट ने अपनी इलेवन में विराट कोहली, क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स जैसे दिग्गजों को जगह नहीं दी है. 

गिलक्रिस्ट ने अपनी टीम में लीग की दो सबसे प्रमुख फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस (एमआई) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बड़े खिलाड़ियों को शामिल किया है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने एमएस धोनी को अपनी टीम का कप्तान बनाया है. बता दें, गिलक्रिस्ट ने अपनी प्लेइंग इलेवन को लेकर एक खास शर्त रखी और केवल उन्हीं खिलाड़ियों को जगह दी है, जिन्होंने आईपीएल खिताब जीता है.

गिलक्रिस्ट ने अपनी टीम की सलामी जोड़ी ने रूप में डेविड वॉर्नर और रोहित शर्मा को जगह दी है. इसके बाद नंबर-3 के लिए उन्होंने सुरेश रैना को जगह दी है. मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को नंबर-4 पर जगह दी है. कीरोन पोलार्ड को उन्होंने नंबर-5 पर जगह दी है. महेंद्र सिंह धोनी नंबर-6 हैं. गिलक्रिस्ट ने  स्पिन ऑलराउंडर के रूप में रवींद्र जडेजा और सुनील नरेन को मौका दिया है. तेज गेंदबाज के रूप में उन्होंने जसप्रीत बुमराह, मलिंगा और भुवनेश्वर कुमार पर भरोसा जताया है.

Advertisement

एडम गिलक्रिस्ट ने क्योंकि खिताब जीतने वाले खिलाड़ियों को ही अपनी प्लेइंग इलेवन में मौका दिया है, ऐसे में क्रिस गेल, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स जैसे खिलाड़ी इस प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं है. ये दिग्गज कभी भी आईपीएल खिताब नहीं जीत पाए हैं.

Advertisement

विराट कोहली, जो आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, वो 18 साल से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सााथ हैं और कई सालों तक उन्होंने टीम की अगुवाई की है. लेकिन फ्रेंचाइजी कभी भी खिताब नहीं जीत पाई है. गिलक्रिस्ट की टीम में सात भारतीय, दो वेस्टइंडियन, एक श्रीलंकाई और एक ऑस्ट्रेलियाई शामिल हैं.

Advertisement

एडम गिलक्रिस्ट की प्लेइंग इलेवन: एमएस धोनी (कप्तान), रोहित शर्मा, डेविड वार्नर, सुरेश रैना, सूर्यकुमार यादव, कीरोन पोलार्ड, सुनील नरेन, रवींद्र जड़ेजा, जसप्रित बुमरा, लसित मलिंगा और भुवनेश्वर कुमार.

Advertisement

यह भी पढ़ें: विवियन रिचर्ड्स-सुनील गावस्कर-सचिन तेंदुलकर नहीं जेम्स एंडरसन ने इन्हें बताया टेस्ट क्रिकेट का सबसे महान बल्लेबाज

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: रोहित शर्मा के बाद इस खिलाड़ी का कप्तान बनना तय, गंभीर के साथ हुई पांच घंटे की 'चर्चा'

Featured Video Of The Day
Munna Bajrangi: Bus Conductor कैसे बना UP का Don? | Inter State Gangster | NDTV India
Topics mentioned in this article