कमिंस की पारी देखकर जूही चावला की बेटी जाह्नवी का हुआ ऐसा हाल, बोलीं- 'दिल का रिप्लेसमेंट भेजें..'

IPL 2022: केकेआर के पैट कमिंस (pat Cummins) ने 15 गेंद पर 56 रन की नाबाद पारी खेलकर केकेआर को मुंबई के खिलाफ मैच में जीत दिलाई थी,

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
जूही चावला की बेटी भी कमिंस के परफॉर्मेंस को देखकर दंग रह गईं हैं

IPL 2022: केकेआर के पैट कमिंस (pat Cummins) ने 15 गेंद पर 56 रन की नाबाद पारी खेलकर केकेआर को मुंबई के खिलाफ मैच में जीत दिलाई थी, जिसने टीम को मालिक शाहरुख खान (Shahrukh khan) को भी चौंका दिया था. यही नहीं अब केकेआर की सह मालकिन जूही चावला की बेटी जाह्नवी मेहता (Juhi Chawla daughter Jhanvi Mehta) भी पैट कमिंस की पारी को देखकर रिकएक्ट किए बिना न रह पाईं हैं. दरअसल जाह्नवी ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट करते हुए कमिंस की पारी की तारीफ की है जो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. 7 अप्रैल को ही जूही चावला की बेटी जाह्नवी ने पोस्ट शेयर किया और जो लिखा है उसे पढ़कर क्रिकेट फैन्स गदगद हैं.  IPL 2022 Points Table Update: लखनऊ की जीत से बदला दिल्ली का समीकरण, देखें कौन किस नंबर पर है

यहां क्लिक कर खेलों की सभी Latest Update के लिए अभी NDTV SPORTS Hindi को सब्सक्राइब करें

जाह्नवी मेहता ने इंस्टा पर स्टोरी शेयर करते हुए पैट कमिंस की तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा, 'मुझे नहीं लगता कि मैं बाकी दिन बोल पाऊंगी, बिल्कुल स्तब्ध हूं, केकेआर कृपया मुझे दिल का रिप्लेसमेंट भेजें.'

Advertisement

 जाह्नवी का यह कमेंट काफी वायरल हुआ है. यहां तक कि केकेआर ने अपने ऑफिशियल सोशल अकाउंट इंस्टाग्राम पर भी इस कमेंट को पोस्ट किया है. जिसपर 1 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. बता दें कि मुंबई के खिलाफ मैच में कमिंसने 14 गेंद पर अर्धशतक जमाने का कमाल किया था, जो आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक लगाने के मामले में केएल राहुल की बराबरी थी. राहुल ने भी 14 गेंद पर अर्धशतक ठोका है. कमिंस ने अपनी 56 रन की यादगार पारी में 4 चौके और 6 छक्के लगाए थे. मुंबई इंडियंस को इस मैच में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. लखनऊ के 'Baby AB' ने धोनी स्टाइल में छक्का लगाकर किया मैच फिनिश, देख उछल गए केएल राहुल- Video

बता दें कि इस बार के मेगा ऑक्शन के दौरान जाह्नवी भी मौजूद थी. जाह्नवी, शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और सुहाना खान भी इस बार ऑक्शन के दौरान मौजूद थी. तीनों की आपस में जो बाउंडिंग देखने को मिली थी, उसने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Punjab: AAP MLA Gurpreet Bassi की मौत, Assam खदान में फंसे मजदूरों का रेस्क्यू जारी |National Top 10
Topics mentioned in this article