SRH vs LSG: 'मैच के बाद मैंने...', दिग्वेश राठी के 'नोटबुक सेलिब्रेशन' को बर्दाश्त नहीं कर पाए अभिषेक शर्मा, अब घटना को लेकर तोड़ी चुप्पी

Abhishesk Sharma Big Statement on Digvesh-Abhishek Fight: अभिषेक ने 59 रन की पारी खेली. बता दें कि जब अभिषेक आउट हुए तो उनकी बहस स्पिनर दिग्वेश राठी (Digvesh-Abhishek Fight) के साथ हो गई. अभिषेक, स्पिनर के जश्न को बर्दाश्त नहीं कर पाए थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Abhishesk Sharma reaction on Fight With Digvesh:

Abhishesk Sharma react on Digvesh-Abhishek Fight: आईपीएल 2025 के 61वें मैच में लखनऊ के खिलाफ मैच (LSG vs SRH, IPL 2025) में अभिषेक शर्मा ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर फैन्स का दिल जीत लिया. अभिषेक ने 59 रन की पारी खेली. बता दें कि जब अभिषेक आउट हुए तो उनकी बहस स्पिनर दिग्वेश राठी (Digvesh-Abhishek Fight) के साथ हो गई. अभिषेक, स्पिनर के जश्न को बर्दाश्त नहीं कर पाए थे. दरअसल, राठी ने नोटबुक सेलिब्रेशन करते हुए अभिषेक शर्मा को हाथ से "निकलने" का इशारा करते हैं जिससे बल्लेबाज भड़क जाते हैं और उनके बाद बहस करते नजर आते थे. बीच मैदान पर फिर अंपायर और लखनऊ के कप्तान को दोनों के बीच आना पड़ता है और बहस को शांत करते हैं.वहीं, अब इस लड़ाई को लेकर अभिषेक शर्मा ने रिएक्ट किया है. 

मैच के बाद अभिषेक ने राठी के साथ हुई अपनी बहस को लेकर बात की और कहा, "मैंने मैच के बाद उनसे बात की और अब सब ठीक है..ये चीजें होते रहती है. दोनों को एक दूसरे से कोई शिकायत नहीं है."

इसके अलावा अपनी बल्लेबाजी को लेकर अभिषेक शर्मा ने कहा, "अगर हम पहले बल्लेबाजी करते, तो शायद मेरे पास दूसरी योजनाएं होती, लेकिन इतने बड़े स्कोर का पीछा करते समय हमारे पास एक स्पष्ट योजना थी. अगर आप 200 से ज़्यादा रन का पीछा करते हैं तो आपको पावरप्ले जीतने में सक्षम होना चाहिए. मैं खुद को अभिव्यक्त करना चाहता था और अगर मैं अच्छा करता हूं, तो मुझे पता है कि टीम भी अच्छा प्रदर्शन करेगी. यही योजना मैंने इंटरनेशनल क्रिकेट में भी बनाई है. बस खुद को अभिव्यक्त करो और सब कुछ जो टीम के लिए अच्छा हो."

Advertisement

मैच की बात करें तो लखनऊ द्वारा दिए गए 206 रनों के लक्ष्य को हैदराबाद ने 18.2 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम के लिए अभिषेक शर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 18 गेंदों में अर्धशतक जड़ा और कुल 59 रन बनाए. उन्होंने 20 गेंदों की पारी में छह छक्के और चार चौके लगाए. 

Advertisement

वहीं, हेनरिक क्लासेन ने 47 रन की शानदार पारी खेली, जबकि ईशान किशन ने 35 रन और कामिंदु मेडिंस ने महत्वपूर्ण योगदान देकर जीत की नींव रखी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Parents Protest over Fees Hike: शिक्षा सेवा है व्यापार नहीं | फीस बढ़ोतरी पर प्रदर्शन | NDTV India