अद्भुत, अतुलनीय, अविश्वसनीय अभिषेक! 55 बॉल, 141 रन...जब रात में चली रनों की आंधी

Abhishek Sharma Statement After Victory Against Punjab Kings: पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत के बाद अभिषेक शर्मा ने टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह और सूर्यकुमार यादव की जमकर सराहना की. उन्होंने कहा मैं खासकर युवी पाजी (युवराज सिंह) से लगातार बात करता रहता हूं और सूर्य कुमार यादव भाई को भी धन्यवाद देना चाहता हूं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Abhishek Sharma

Abhishek Sharma Statement After Victory Against Punjab Kings: आईपीएल 2025 के 27वें मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ अभिषेक शर्मा की तरफ से खेली गई पारी की जितनी भी सराहना की जाए, कम है. विपक्षी टीम की तरफ से मिले 246 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वह पारी का आगाज करने के लिए मैदान में उतरे. इस दौरान उन्होंने कुल 55 गेंदों का सामना किया. इस बीच 256.36 की स्ट्राइक रेट से 141 रन बनाने में कामयाब रहे. नतीजन सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पंजाब किंग्स की तरफ से मिले 246 रनों के लक्ष्य को नौ गेंद शेष रहते दो विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया. 

पंजाब के खिलाफ खेली गई आतिशी पारी के बाद अभिषेक शर्मा ने अपना विचार साझा करते हुए कहा, 'एक खिलाड़ी के लिए इस तरह के फॉर्म से गुजरना इतना आसान नहीं होता. मैं बल्लेबाजी में इतना अच्छा नहीं कर रहा था, फिर भी टीम और कप्तान की तरफ से एक छोटा सा संदेश दिया गया था. मैंने बल्लेबाजी को लेकर ट्रेविस हेड से भी बात की थी और हम दोनों के लिए यह खास दिन था.' 

Photo Credit: X/@KunalBishwal07

अभिषेक ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'मैं कभी भी पिच के पीछे कोई शॉट खेलने का प्रयास नहीं करता हूं, पर विकेट के बाउंस और दूरी को देखकर मैंने कुछ अलग शॉट्स खेलने का प्रयास किया. पूरी टीम मेरे माता-पिता का इंतजार कर रही थी. वह हमारी टीम और ऑरेंज आर्मी के लिए काफी भाग्यशाली हैं.'

Advertisement

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा, 'हम आपस में ऐसी कोई बात नहीं करते, बस अपना स्वाभाविक गेम खेलते हैं. आज की पारी मेरे लिए बहुत खास थी और मैं सोच रहा था कि हारने के सिलसिले को खत्म करूं. एक खिलाड़ी और युवा होने के नाते मेरे लिए यह बहुत मुश्किल था, पर हां टीम का मिजाज बहुत अच्छा था.'

Advertisement

बातचीत के दौरान अभिषेक शर्मा ने टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह और सूर्यकुमार यादव की भी सराहना की. उन्होंने कहा, 'मैं खासकर युवी पाजी (युवराज सिंह) से लगातार बात करता रहता हूं और सूर्यकुमार यादव भाई को भी धन्यवाद देना चाहता हूं. मैं हमेशा उनके संपर्क में रहता हूं और वह हमेशा मेरे लिए मौजूद रहते थे.' सौरभ कुमार के इनपुट के साथ 

Advertisement

यह भी पढ़ें- SRH vs PBKS: अभिषेक शर्मा ने डिविलियर्स और क्विंटन डी कॉक का कीर्तिमान ध्वस्त कर क्रिकेट जगत में मचाया तहलका
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
DC vs MI: IPL 2025 में Delhi Capitals को मिली पहली हार, Mumbai Indians ने 12 रन से हराया
Topics mentioned in this article