VIDEO: युवराज सिंह के चेले ने रॉकेट की रफ्तार से आ रही कैच को पकड़कर पूरी दुनिया को किया हैरान

Abhishek Sharma, India vs England, 3rd T20I: अभिषेक शर्मा ने तीसरे टी20 मुकाबले में जिस तरह से फिल साल्ट का शानदार कैच पकड़ा है. उसे देख हर कोई हैरान है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Abhishek Sharma

Abhishek Sharma, India vs England, 3rd T20I: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांच की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का तीसरा मुकाबला शुरू हो गया है. यहां शुरूआती ओवरों में ही टीम इंडिया के होनहार खिलाड़ी अभिषेक शर्मा ने जिस तरह से कैच पकड़ा है. उसे देख हर कोई उनका दीवाना हो गया है. यह खूबसूरत वाक्या भारतीय गेंदबाजी के दौरान दूसरे ओवर में देखने को मिला. टीम के लिए हार्दिक पंड्या गेंदबाजी कर रहे थे. उनके इस ओवर की तीसरी गेंद जो कि गुड लेंथ पर टप्पा खाकर ऑफ स्टंप की तरफ जा रही थी. वहां फिल साल्ट ने जोरदार तरीके से शॉट लगाने का प्रयास किया. मगर वह 30 यार्ड के सर्कल को नहीं छका सके. यहां मौजूद अभिषेक शर्मा ने तेज तर्रार गति से आ रही गेंद को आसानी से लपक लिया. जिसके साथ ही साल्ट को पवेलियन का रुख करना पड़ा. 

तीसरे टी20 में महज पांच रन बनाने में कामयाब रहे साल्ट 

इंग्लिश टीम को अपने विस्फोटक सलामी बल्लेबाज से तीसरे टी20 मुकाबले में एक बेहतरीन पारी की उम्मीद थी. मगर वह उन उम्मीदों पर कुछ खास नहीं उतर पाए. टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए उन्होंने कुल सात गेंदों का सामना किया. इस बीच 71.43 की स्ट्राइक रेट से महज पांच रन ही बना पाए.

Advertisement

भारत के खिलाफ नहीं चल पा रहा है साल्ट का बल्ला 

इसमें कोई दो राय नहीं है कि साल्ट मौजूदा समय के होनहार बल्लेबाजों में से एक हैं. मगर भारत के खिलाफ जारी पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में अबतक उनका बल्ला कुछ खास नहीं चला है. इंग्लिश टीम की तरफ से उन्होंने अबतक तीनों मुकाबलों में शिरकत किया है. इस बीच पहले मैच में शून्य, दूसरे में चार और तीसरे में पांच रन बनाकर आउट हुए हैं.  

Advertisement

यह भी पढ़ें- क्या चोट का बहाना बना रहे हैं विराट कोहली और केएल राहुल? सुनील गावस्कर का हैरतअंगेज सवाल

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pakistan की हेकड़ी टूटी, 25 Crore लोगों पर महंगाई का कहर | X-RAY Report With Manogya Loiwal | NDTV
Topics mentioned in this article