IND vs ENG: "युवी पाजी ही थे जिनके कारण ... तूफानी शतक लगाने के बाद अभिषेक शर्मा ने अपने 'गुरु' का ऐसे किया सम्मान

Abhishek Sharma on Yuvraj Singh, अभिषेक का यह टी-20 इंटरनेशनल में दूसरा शतक है. अभिषेक भारत की ओर से टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Abhishek Sharma Big Statemen on Yuvraj Singh

Abhishek Sharma react on Abhishek Sharma: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टी20 मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 150 रनों से बड़ी जीत दर्ज की और पांच मैचों की सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली। इस मुकाबले में युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए दूसरा सबसे तेज अर्धशतक और शतक लगाया, जबकि भारत के लिए टी20 में सर्वाधिक 135 रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 247/9 का विशाल स्कोर खड़ा किया और इसके बाद इंग्लैंड की टीम को महज 10.3 ओवर में 97 रन पर ढेर कर दिया। यह भारत की रन के अंतर से दूसरी सबसे बड़ी जीत है. 

 अभिषेक शर्मा को उनकी शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. मैच के बाद अभिषेक ने अपनी इस पारी का श्रेय अपने गुरु युवराज सिंह को दिया है. अभिषेक ने कहा कि, उन्हें आज जो भी सफलता मिल रही है उसका पूरा श्रेय युवी पाजी को जाता है.  मैच के बाद अभिषेक ने कहा, ""युवी पाजी ही थे जिन्होंने 3-4 साल पहले मुझ पर विश्वास किया था, युवराज सिंह ने मुझसे कहा था कि आप देश के लिए खेलेंगे और मैच जीतेंगे. उन्होंने मेरे करियर में एक प्रमुख भूमिका निभाई है, भविष्य में भी, वे ऐसा करेंगे, जैसा कि मैंने पहले कहा था, यह सब उनके कारण है. जिस तरह से उन्होंने मेरे साथ व्यवहार किया है, मैं हमेशा हर खेल के बाद उनसे बात करता हूं, हमेशा उनकी बात सुनता हूं और वह मुझे बेहतर जानते हैं."

अभिषेक ने अपने मेंटॉर को लेकर कहा, "युवी पाजी हमेशा चाहते थे कि मैं अपनी पारी को  15-20 ओवर तक लेकर जाऊं, आखिर आज मैंने वैसा कर दिखाया है. मुझे पूरी उम्मीद है कि इस पारी के देखकर युवी पाजी कापी खुश होंगे." इसके अलावा युवराज सिंह ने भी अभिषेक शर्मा को लेकर रिएक्ट किया है. युवी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया और लिखा,  "वाह सर अभिषेक वाह .. शानदार पारी लेकिन आउट होने के लिए क्या शानदार शॉट! लातों के भूत बातों से नहीं मानते! विशेष.. अब आपका इंतजार कर रहा हूं, क्लासी पारी."

Advertisement

बता दें कि अभिषेक का यह टी-20 इंटरनेशनल में दूसरा शतक है. अभिषेक भारत की ओर से टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. टी-20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम हैं. रोहित ने 35 गेंद पर टी-20 इंटरनेशनल में शतक लगाया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gurpatwant Singh Pannun: भारतीय सांसदों को पन्नू की 'गीदड़भभकी', कहा- संसद बंद करो | Budget Session
Topics mentioned in this article