गौतम गंभीर की टीम में होंगे ये दिग्गज, द्रविड़ के इस साथी को फिर मिला मौका, बॉलिंग कोच की रेस में यह अफ्रीकी खिलाड़ी

Gautam Gambhir Coaching Staff: कोचिंग टीम में शामिल किए गए- नायर, टेन डोशेट और मोर्कल, आईपीएल में अपने कोचिंग करियर के दौरान गौतम गंभीर के साथ काम कर चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Gautam Gambhir: गौतम गंभीर की टीम में होंगे ये दिग्गज

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम इंडिया के हेड कोच नियुक्त किए जा चुके हैं, लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि उनकी टीम में कौन-कौन होगा. टीम इंडिया के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ के साथ ही उनके कोचिंग स्टाफ का कार्यकाल भी खत्म हुआ था. ऐसे में भारत का अगला बल्लेबाजी कोच, फील्डिंग कोच और गेंदबाजी कोच कौन होगा, इसको लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. बीसीसीआई की तरफ से अभी तक इन पदों को लेकर कोई सूचना नहीं आई हैं. हालांकि, अब एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि गौतम गंभीर की टीम में अभिषेक नायर (Abhishek Nayar) और पूर्व डच अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रयान टेन डोशेट (Ryan ten Doeschate) भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ में शामिल होने के लिए तैयार हैं.

नायर, टेन डोशेट कोचिंग स्टाफ का सदस्य बनने के लिए तैयार

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, नए मुख्य कोच गौतम गंभीर के साथ, अभिषेक नायर और पूर्व डच अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रयान टेन डोशेट भारतीय कोचिंग स्टाफ का सदस्य बनने के लिए तैयार है. इसके अलावा टी दिलिप भारत के फील्डिंग कोच बने रहेंगे. नायर और टेन डोशेट दोनों को सहायक कोच के रूप में नियुक्त किया गया है. नए गेंदबाजी कोच को लेकर कुछ अस्पष्टता बनी हुई है. हालांकि, रिपोर्ट में दावा है कि मोर्ने मोर्कल एक मजबूत उम्मीदवार हैं, इस बात की अधिक संभावना है कि पूर्व दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज गंभीर की कोचिंग टीम में यह भूमिका निभाएंगे.

Advertisement

टी दिलिप को फिर मौका

बता दें, फील्डिंग कोच टी दिलीप ने न केवल एक प्रभावी फील्डिंग कोच के रूप में बल्कि ड्रेसिंग रूम में भी अच्छे सकारात्मक प्रभाव के रूप में अपनी पहचान बनाई है. ऐसा माना जाता है कि वह टीम बॉन्डिंग अभ्यास में बहुत अच्छे हैं, जिसे अत्यधिक प्रतिस्पर्धी माहौल में खिलाड़ियों के लिए एक प्रमुख आवश्यकता माना जाता है.

Advertisement

बता दें, कोचिंग टीम में शामिल किए गए- नायर, टेन डोशेट और मोर्कल, आईपीएल में अपने कोचिंग करियर के दौरान गौतम गंभीर के साथ काम कर चुके हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 का खिताब जीता था और नायर और टेन डोशेट इस दौरान गंभीर के साथी थे, जबकि मोर्कल ने गंभीर के साथ लखनऊ सुपर जाइंट्स में दो साल तक काम किया था.

Advertisement

कब जुड़ेंगे टेन डोशेट

रिपोर्ट में दावा है कि दिलीप और नायर सोमवार को टीम के साथ यात्रा करेंगे, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि टेन डोशेट कब और कैसे टीम के साथ जुड़ेंगे. वह वर्तमान में चल रहे मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) में एलए नाइट राइडर्स के कोचिंग स्टाफ के हिस्से के रूप में अमेरिका में हैं. वह सीधे कोलंबो में टीम से जुड़ सकते हैं. इसी तरह मोर्कल की योजनाओं पर भी कोई स्पष्टता नहीं है. रिपोर्ट में दावा है कि मोर्कल से बीसीसीआई ने संभावित रूप से टीम का गेंदबाजी कोच बनने के बारे में उनसे चर्चा की है.

Advertisement

बता दें, भारतीय टीम सोमवार दोपहर 1 बजे चार्टर फ्लाइट से मुंबई से कोलंबो के लिए रवाना होने वाली है. उनके जाने से पहले, उम्मीद है कि बीसीसीआई औपचारिक रूप से गंभीर को नए मुख्य कोच के रूप में पेश करेगा. 22 जुलाई को अंधेरी, मुंबई के एक पांच सितारा होटल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की योजना बनाई गई है, जिसमें नव नियुक्त टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव उपस्थित होंगे. बीसीसीआई प्रमुख जय शाह, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के वार्षिक सम्मेलन के लिए पहले से ही कोलंबो में हैं, श्रीलंका पहुंचने पर टीम के नए सदस्यों से मिल सकेंगे.

ऐसा है शेड्यूल

बता दें, भारतीय टीम तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए और इतने ही वनडे के लिए श्रीलंका का दौरा करने के लिए तैयार है. सीरीज का पहला टी20 मुकाबला 27 जुलाई को खेला जाएगा. इसके बाद सीरीज का दूसरा मैच 28 जुलाई और आखिरी मुकाबला 30 जुलाई को खेला जाएगा. इस सीरीज के तीनों टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच शाम 7 बजे शुरु होंगे और पल्लेकेले में खेले जाएंगे. वहीं सीरीज का पहला वनडे 2 अगस्त, दूसरा चार अगस्त और तीसरा सात अगस्त को खेला जाना है.

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज.

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा.

Featured Video Of The Day
Mock Drills Update: अगर जंग हुई तो कैसा होगा शहरों में माहौल? पहले हुआ था कुछ ऐसा|India Pakistan War