खास लिस्ट में शामिल हुए अब्दुल्ला शफीक और इमाम उल हक, पाक टीम के लिए यह कारनामा करने वाली केवल चौथी जोड़ी

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक और इमाम-उल-हक ने दूसरी पारी में शतक जड़ते हुए एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
खास लिस्ट में शामिल हुए अब्दुल्ला शफीक और इमाम उल हक
रावलपिंडी:

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (Pakistan vs Australia) के बीच रावलपिंडी स्थित रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम (Rawalpindi Cricket Stadium) में खेला गया पहला टेस्ट मुकाबला ड्रा हो गया है. इस दौरान पाक टीम के लिए अब्दुल्ला शफीक और इमाम उल हक की सलामी जोड़ी ने एक खास उपलब्धी आपने नाम की. दरअसल रावलपिंडी टेस्ट की दूसरी पारी में शफीक और इमाम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद शतक जड़ा. इसके साथ ही यह जोड़ी एक टेस्ट मुकाबले में पाक टीम के लिए पारी की शुरुआत करते हुए शतक जड़ने वाली चौथी सलामी जोड़ी बन गई है. 

पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट में सर्वप्रथम पारी का आगाज करते हुए 1997 में आमिर सोहेल और एजाज अहमद ने शतक जड़ा था. दोनों बल्लेबाजों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ कराची स्थित नेशनल स्टेडियम में पारी की शुरुआत करते हुए शतक जड़ा था. इस मुकाबले में सोहेल ने जहां 160 रन की बेहतरीन शतकीय पारी खेली थी. वहीं एजाज अहमद 151 रन बनाने में कामयाब रहे. 

PAK vs AUS: रावलपिंडी के बेजान पिच पर वॉर्नर ने अपने 'भांगड़ा' से दर्शकों का किया मनोरंजन, देखें Video

इन दोनों खिलाड़ियों के बाद साल 2001 में बांग्लादेश के खिलाफ मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में सईद अनवर और तौफीक उमर ने यह कारनामा दोहराया. इस दौरान अनवर 101 रन बनाने में कामयाब रहे. वहीं तौफीक उमर ने 104 रन की शतकीय पारी खेली. 

इसके पश्चात् साल 2019 में तीसरी बार यह कारनामा शान मसूद और आबिद अली ने नेशनल स्टेडियम में दोहराया. इस दौरान मसूद 135 और अली 174 रन बनाने में कामयाब रहे. 

Advertisement

IPL 2022: एक तीर से दो निशाने साध रही है गुजरात टाइटंस, रॉय की जगह इस अफगान क्रिकेटर को टीम में लाने की तैयारी शुरू: रिपोर्ट

इन तीनो जोड़ियों के बाद अब साल 2022 में अब्दुल्ला शफीक और इमाम-उल-हक की जोड़ी यह कारनामा करने में कामयाब हो पाई है. शफीक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले की दूसरी पारी में नाबाद 136 और इमाम नाबाद 111 रन बनाने में कामयाब रहे. 

Advertisement

बिहार के युवा क्रिकेटर ने तिहरा शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड

. ​

Featured Video Of The Day
Mecca Medina Flood Video: बाढ़-बारिश में बुरे फंसे जायरीन! High Alert पर Saudi Arabia, देखें VIDEO