विराट कोहली या सचिन तेंदुलकर? एबी डिविलियर्स ने बताया कौन है आल टाइम ग्रेट बल्लेबाज

AB De Villiers Picks All Time Great: एबी डिविलियर्स से जब विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर में से किसी एक चुनाव करने के लिए कहा गया तो उन्होंने काफी खूबसूरती के साथ इस सवाल का जवाब दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
AB De Villiers
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • डिविलियर्स ने सचिन और विराट कोहली के बीच तुलना करना असंभव बताया और दोनों को अपने युग का महान खिलाड़ी माना.
  • डिविलियर्स ने कहा कि सचिन उनके युवा काल के आदर्श थे और वे उन्हें बहुत सम्मान देते हैं.
  • उन्होंने विराट कोहली को सभी क्रिकेट फॉर्मेट में महान खिलाड़ी बताया जबकि सचिन को लंबे फॉर्मेट का बादशाह माना.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

AB De Villiers Picks All Time Great: दक्षिण अफ्रीकी पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स और पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली की दोस्ती जगजाहिर है. दोनों खिलाड़ी एक साथ आईपीएल में आरसीबी के लिए लंबे समय तक शिरकत कर चुके हैं. मगर एबी उस समय असमंजस में पड़ गए जब उनसे हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान शुभंकर मिश्रा ने अजीबोगरीब सवाल कर दिया. अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने अफ्रीकी दिग्गज से 'ग्रेट' सचिन तेंदुलकर और 'ग्रेट' विराट कोहली में से किसी एक का चुनाव करने के लिए कहा. जहां उनका अपने दोस्त के प्रति थोड़ा झुकाव ज्यादा नजर आया.

रैपिड-फायर राउंड के सवाल का जबाव देते हुए डिविलियर्स ने कहा, 'क्या कोई तुलना है? आप विभिन्न पीढ़ियों की तुलना एक साथ नहीं कर सकते हैं. उनके बीच तुलना करना असंभव है. दोनों ही अपने-अपने युग में अपनी पीढ़ी में उत्कृष्ट थे.'

सवाल के जवाब के दौरान ही एबी डिविलियर्स ने बताया कि जब वह युवा थे. तब तेंदुलकर उनके आदर्श थे. बातचीत के दौरान ही उन्होंने यह भी बताया कि क्यों कोहली 'सभी फॉर्मेट के महान' के महान खिलाड़ी हैं, जबकि जबकि तेंदुलकर 'लंबे फॉर्मेट' के बादशाह हैं.

एबी डिविलियर्स ने कहा, 'सचिन (सचिन तेंदुलकर) के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है. वह जमीन से जुड़े हुए शख्स हैं. मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं. विराट मेरे करीबी दोस्त हैं. इसलिए यह बहुत मुश्किल है. मुझे लगता है कि विराट सभी फॉर्मेट के महान खिलाड़ी थे, जबकि सचिन लंबे फॉर्मेट में भी खेल सकते थे.'

बातचीत के दौरान ही डिविलियर्स से जब पूछा गया कि उन्हें अबतक का सबसे मुश्किल गेंदबाज कौन लगा? इसके जवाब में उन्होंने किसी और का नाम नहीं बल्कि मौजूदा भारतीय स्टार जसप्रीत बुमराह का लिया. डिविलियर्स ने कहा, 'वह उन महानतम गेंदबाजों में से एक हैं जिनके खिलाफ मैंने कभी खेला है.'

यह भी पढ़ें- WCL: तिलमिलाए पाकिस्तान ने ये क्या कर दिया? अब कभी नहीं दिखेगी IND vs PAK भिड़ंत!

Advertisement

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Baba Chaitanyanand से पूछताछ में क्या सामने आया?
Topics mentioned in this article