एबी डिविलियर्स ने चुनी दुनिया की ALL Time सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग 11, चौंकाते हुए सचिन और रूट को नहीं दी जगह

AB de Villiers on All time World XI: एबी ने ऑल टाइम सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग 11 में सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा और वसीम अकरम को जगह न देकर चौंका दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
AB de Villiers react All time World XI
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • एबी डिविलियर्स ने अपनी ऑल टाइम सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग 11 में सचिन तेंदुलकर और जो रूट को जगह नहीं दी है
  • इस प्लेइंग 11 में ग्रीम स्मिथ, मैथ्यू हेडन, रिकी पोंटिंग और विराट कोहली को शामिल किया गया है.
  • विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में धोनी, एडम गिलक्रिस्ट और मार्क बाउचर को एबी ने चुना है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

AB de Villiers reveals his ultimate World Playing XI : एबी डिविलियर्स ने दुनिया की ऑल टाइम सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग 11 का ऐलान किया है. जिसमें चौंकाते हुए डिविलियर्स ने सचिन तेंदुलकर और वर्तमान क्रिकेट के महान बल्लेबाज जो रूट को जगह नहीं दी है जिसने फैन्स को चौंका दिया है. एबी ने ऑल टाइम सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग 11 में पाकिस्तान के मोहम्मद असिफ को जगह दी है. एबी डिविलियर्स ने ओपनर के तौर पर ग्रीम स्मिथ और मैथ्यू हेडन का चुनाव किया है. इसके बाद नंबर दो पर डिविलियर्स की पसंद रिकी पोंटिंग बने हैं. 

वहीं, नंबर 4 पर एबी ने कोहली को जगह दी है तो वहीं, नंबर 5 पर उन्होंने जो रूट को नहीं बल्कि स्टीव स्मिथ को चुना है. इसके बाद एबी ने केन विलियमसन को भी दुनिया की ऑल टाइम सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग 11 में जगह दी है. 

विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए एबी डिविलियर्स की पसंद धोनी, एडम गिलक्रिस्ट/मार्क बाउचर बने हैं. एबी ने माना है कि तीनों दुनिया के महान विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और वो किसी भी वर्ल्ड इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं. इसके अलावा एबी ने तेज गेंदबाज के लिए मिचेल जॉनसन और पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ का चुनाव किया है. स्पिनर के लिए एबी की पसंद कोई और नहीं बल्कि मुरलीधरन और शेन वार्न  बने हैं. 

Advertisement

एबी डिविलियर्स ने चुनी दुनिया की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग 11 (AB De Villiers' World XI of legend)
ग्रीम स्मिथ, मैथ्यू हेडन, रिकी पोंटिंग, विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन, धोनी/ एडम गिलक्रिस्ट/मार्क बाउचर, मिचेल जॉनसन, मोहम्मद आसिफ, मुथैया मुरलीधरन, शेन वार्न

Advertisement

जो रूट, सचिन तेंदुलकर और वसीम अकरम को जगह न देकर चौंकाया

एबी ने अपनी वर्ल्ड प्लेइंग इलेवन में सचिन तेंदुलकर, जो रूट और गेंदबाजी में वसीम अकरम को जगह न देकर चौंका दिया है. बता दें कि सचिन इस समय टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं तो वहीं, जो रूट इस मामले में सबे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज हैं. ऐसे में एबी ने दोनों बल्लेबाजों का चयन न करके फैन्स को चौंका दिया है. इसके अलावा एबी ने दुनिया के महान गेंदबाज वसीम अकरम को अपनी इस खास टीम में जगह नहीं दी है, उन्होंने मोहम्मद आसिफ, को अकरम की जगह वर्ल्ड प्लेइंग इलेवन का हिस्सा माना है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines: Chhattisgarh Flood | Rudraprayag Cloud Burst | Mumbai Rain | Bijapur Naxali Killed