'BABY AB' ने T20 में मचाया गदर, केवल 57 गेंद पर ठोके 162 रन, देखकर 'एबी डिविलियर्स' के भी उड़े होश- Video

'BABY AB' के नाम से विख्यात डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis)ने टी-20 क्रिकेट (T20 Cricket) में एक ऐसा कमाल कर दिया है जिसे देखकर खुद एबी डिविलियर्स (Ab de villiers)को ट्वीट करना पड़ा है. दरअसल, CSA टी-20 चैलेंग में डेवाल्ड ब्रेविस ने सिर्फ 35 बॉल में शतक लगाने का कमाल कर दिखाया

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
T20 में बेबी एबी का धमाका

'BABY AB' के नाम से विख्यात डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) ने टी-20 क्रिकेट (T20 Cricket) में एक ऐसा कमाल कर दिया है जिसे देखकर खुद एबी डिविलियर्स (Ab de villiers)को ट्वीट करना पड़ा है. दरअसल, CSA टी-20 चैलेंग में डेवाल्ड ब्रेविस ने सिर्फ 35 बॉल में शतक लगाने का कमाल कर दिखाया. उनकी इस पारी में मिस्टर 360 का भी दिल जीत लिया. एबी ने उनकी तूफानी पारी को देखकर ट्वीट किया और ब्रेविस के नाम को लिखकर कहा कि उनके बारे में और ज्यादा कहने की जरूरत नहीं है. 

बता दें कि ब्रेविस ने टाइटन्स और नाइट्स के खिलाफ मैच में अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया और पूरे विश्व क्रिकेट को अपनी धुआंधार पारी से चौंका दिया. इस मैच में टाइटन्स की ओर से बल्लेबाजी करते हुए ब्रेविस ने केवलस 57 गेंद पर 162 रन की पारी खेली. अपनी पारी में ब्रेविस ने 13 चौके और 13 छक्के लगाए. एक समय ऐसा लगा कि ब्रेविस क्रिस गेल द्वारा खेली गई 175 रन की पारी का रिकॉर्ड तोड़ देंगे, लेकिन 162 रन बनाकर आखिरी ओवर में आउट हुए, लेकिन जब तक वो क्रीज पर रहे उन्होंने फैन्स का खूब मनोरंजन किया. 

भले ही ब्रेविस टी-20 में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड नहीं बना पाए लेकिन अब उनके नाम टी-20 क्रिकेट में 5वीं सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. बता दें कि मैच में ब्रेविस ने 18 गेंद पर अर्धशतक जमाया था तो वहीं 35 गेंद पर शतक लगाकर उन्होंने तहलका मचा दिया. 

टी-20 क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी

• क्रिस गेल- 175 नाबाद (66 बॉल), 2013 
* एरोन फिंच- 172 (76 बॉल), 2018 
* एच. मसाकद्ज़ा- 162 नाबाद (61 बॉल), 2016 
* एच. जजाई- 162 नाबाद (62 बॉल), 2019  
* डेवाल्ड ब्रेविस- 162 (57 बॉल), 2022

Advertisement

डेवाल्ड की पारी के दम पर टाइटन्स ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 271 रन बनाए थे जिसके बाद नाइट्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 230 रन ही बना सकी. यह मैच टाइटन्स 41 रन से जीतने में सफल रहा. 

Advertisement

इन दिग्गजों के लिए होगा ये आखिरी T20 World Cup, भारतीय टीम में बदलाव का दौर शुरू, जानिए कैसे

Advertisement

ऋषभ पंत को मिलेगा मौका, केएल राहुल पर गिरेगी गाज?

Featured Video Of The Day
Delhi Air Pollution: Delhi Government को Supreme Court की फटकार, पूछा- 'ट्रकों की एंट्री...'
Topics mentioned in this article